इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 59 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से हराया। इस नतीजे से गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं, टीम 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई। वहीं CSK को अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… CSK की मुश्किलें बढ़ीं
गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी। आज क्वालिफाई कर सकती है KKR
17वें सीजन में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता में होम टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। KKR के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम आज मुंबई को हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है। हारने पर टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा। मुंबई पहले से बाहर, इज्जत बचाने के लिए खेलेगी
मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 ही पॉइंट्स हैं, टीम 9वें नंबर पर जरूर है लेकिन प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है। आज का मैच जीतकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 या उससे ज्यादा रन से जीतने पर टीम 7वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी। हर्षल ही बने हुए टॉप विकेट टेकर
गुरुवार के मैच से पर्पल कैप लीडरबोर्ड के टॉप-5 प्लेयर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। PBKS के हर्षल पटेल 20 विकेट लेकर टॉप पर हैं। आज MI के जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेकर टॉप पर आ सकते हैं। सुदर्शन के 500+ रन पूरे
गुजरात के साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाकर 500 से ज्यादा रन पूरे कर लिए। वह टूर्नामेंट में 527 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। RCB के विराट कोहली 634 रन बनाकर टॉप पर हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड 541 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अभिषेक शर्मा हैं सिक्सर किंग
टॉप-5 सिक्स हिटर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। SRH के अभिषेक शर्मा 35 सिक्स लगाकर पहले नंबर पर हैं। आज KKR के सुनील नरेन 4 छक्के लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। टॉप-5 बाउंड्री मास्टर्स में सुदर्शन ने बनाई जगह
गुजरात के साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ 5 चौके लगाए, वह टूर्नामेंट में 48 चौकों के साथ टॉप-5 बाउंड्री मास्टर्स में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। SRH के ट्रैविस हेड 61 चौके लगाकर पहले नंबर पर हैं।
IPL 2024 का गणित:CSK की प्लेऑफ राह हुई मुश्किल, सुदर्शन के 500+ रन पूरे; आज क्वालिफाई कर सकती है KKR
RELATED ARTICLES