Tuesday, September 17, 2024
HomeGovt JobsNEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट पर नए सवाल:सीकर का रिजल्ट 6 गुना...

NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट पर नए सवाल:सीकर का रिजल्ट 6 गुना ज्यादा, 2037 स्टूडेंट्स को 650+ अंक; राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार (20 जुलाई) को NEET UG-2024 में शामिल 23.22 लाख छात्रों का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट जारी किया। देशभर में 2321 छात्रों ने 700+ अंक हासिल किए हैं। 30,204 छात्रों को 650+ और 81,550 ने 600+ नंबर मिला। राजस्थान के दूसरे कोचिंग हब सेंटर सीकर के रिजल्ट ने सबको चौंकाया है। यहां 50 सेंटरों पर 27,000 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 149 छात्रों को 700+ और 2,037 को 650+ अंक मिले। 4200 से अधिक को 600 से ज्यादा अंक मिले। सीकर में 600+ अंक वाले स्टूडेंट्स का औसत राष्ट्रीय औसत से 575% (करीब 6 गुना) ज्यादा है। देश के सबसे बड़े कोचिंग हब काेटा में 27,119 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें सिर्फ एक को सबसे ज्यादा 706 अंक मिले हैं। कुल 74 छात्रों को 700+ अंक मिले हैं। कोटा में कुछ स्टूडेंट्स को -1 तो किसी को -18 तक अंक मिले हैं। राजकोट के एक ही सेंटर पर 85% छात्र पास हुए हैं। यहां 12 छात्रों काे 700 से अधिक और 115 को 650 से अधिक अंक मिले। यहां कुल 1968 परीक्षार्थी थे। हरियाणा के रेवाड़ी के एक सेंटर के 264 में से 60 छात्रों को 600 से अधिक अंक मिले हैं। सबके रिजल्ट से खुले राज, इस पर उठे सवाल 1. राजस्थान: 650+ अंक वाले 17% छात्र 3 शहरों के, कोटा से दोगुने सीकर में सफल 2. बिहार: एक सेंटर पर 29 छात्रों को 650+ अंक 3. गुजरात: 240 से अधिक को 600+ अंक 4. हरियाणा: रोहतक के एक सेंटर पर 45 को 600+ अंक मिले। प्रमुख शहरों के नतीजे NEET रिजल्ट को लेकर विवाद क्यों?
देशभर में 5 मई को 4,750 सेंटर्स पर NEET UG-2024 परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव के दिन, यानी 4 जून को इसके रिजल्ट घोषित किए गए। इसी को लेकर सबसे पहले विवाद शुरू हुआ, क्योंकि NEET का रिजल्ट संभावित तारीख से 10 दिन पहले चुनाव परिणाम के दिन जारी किया गया। फिर पता चला कि 67 कैंडिडेट्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं। इनमें छह कैंडिडेट्स ऐसे थे, जिनका सेंटर और बैठने का सिक्वेंस भी एक था। ये सवालों के घेरे में आ गया, क्योंकि 2019 के बाद से किसी भी साल में NEET के तीन से अधिक टॉपर नहीं हुए हैं। इसमें भी खास बात ये थी कि इन 67 टॉपर में से 44 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर टॉपर लिस्ट में शामिल किया गया। कुछ छात्रों को 718 या 719 जैसे अंक मिले जो कि NEET मार्किंग स्कीम के अनुसार संभव नहीं है। इसके बाद NEET परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोप लगे। फिलहाल, मामला सुप्रीम कोर्ट में है। जांच का जिम्मा CBI के पास है। सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को NEET परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा आयोजित करने और अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर दलीलें सुनना फिर से शुरू करेगी। क्‍यों जारी हुआ स्‍टेट वाइज रिजल्‍ट? रिजल्‍ट सेंटर या स्‍टेट वाइज जारी करने के पीछे सुप्रीम कोर्ट का क्‍या मकसद है? जानिए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विराग गुप्‍ता से… राजस्थान के भरतपुर मेडिकल काॅलेज के दो छात्र सहित 3 गिरफ्तार
CBI ने शनिवार (20 जुलाई) को राजस्थान के भरतपुर मेडिकल काॅलेज के दो छात्रों कुमार मंगलम और दिपेंद्र सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलम और दिपेंद्र ने रांची मेडिकल काॅलेज की सुरभि के साथ नीट का पेपर हल किया था। कुल 7 छात्रों ने 5 मई को पटना में पेपर हल किया था। तीसरे आरोपी की पहचान शशि कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था। NEET मामले में अब तक 45 लोग गिरफ्तार
इससे पहले 18 जुलाई को CBI ने AIIMS पटना से चार छात्रों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों की पहचान करण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह के रूप में हुई है, जो मुख्य आरोपी पंकज कुमार सिंह के लिए पेपर हल करते थे। 16 जुलाई को पंकज सिंह के साथ एक अन्य आरोपी राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। पंकज एक सिविल इंजीनियर है और NIT जमशेदपुर से ग्रेजुएट है। NEET पेपर लीक केस में CBI अब तक 45 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments