Sunday, September 8, 2024
HomeGovt JobsNEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने चौथी सुनवाई:कोर्ट के आदेश...

NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने चौथी सुनवाई:कोर्ट के आदेश पर NTA ने रिलीज किया सिटी-सेंटर वाइज रिजल्ट, रीएग्जाम पर फैसला संभव

NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच के सामने NEET पर ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 20 जुलाई तक NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि 700 से ज्यादा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स पूरे देश में बंटे हुए हैं। इससे ये पता चलता है कि ये देश की मेरिट लिस्ट में सिर्फ देश के कोचिंग हब के बच्चे नहीं हैं। NTA ने माना था गोधरा, पटना में गड़बड़ी हुई, यहां कोई टॉपर नहीं
NEET परीक्षा 4,750 सेंटर्स पर 5 मई को हुई थी। इसमें 24 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। NTA ने सिटी-सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। NTA ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में ये माना था कि गोधरा और पटना के एग्‍जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई थी। गोधरा और हजारीबाग सेंटर्स से कोई भी कैंडिडेट टॉपर नहीं है। हरियाणा के झज्‍जर एग्‍जाम सेंटर से भी टॉपर नहीं
हरियाणा के झज्‍जर के हरदयाल पब्लिक स्‍कूल सेंटर से एक साथ 6 टॉपर्स आने से रिजल्‍ट पर सवाल खड़े हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी ने 720 में से 720 मार्क्‍स स्‍कोर किए थे। सेंटर वाइज रिजल्‍ट में अब इस सेंटर पर एग्‍जाम देने वाले 494 कैंडिडेट्स में से एक भी कैंडिडेट का स्‍कोर 720 नहीं है। पूरा रिजल्ट एनालिसिस यहां देखें क्‍यों जारी हुआ स्‍टेट वाइज रिजल्‍ट? रिजल्‍ट सेंटर या स्‍टेट वाइज जारी करने के पीछे सुप्रीम कोर्ट का क्‍या मकसद है? जानिए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विराग गुप्‍ता से… NEET मामले में अब तक 53 लोग गिरफ्तार
CBI ने पेपर लीक के मुख्य आरोपी – शशिकांत पासवान को 20 जुलाई को पटना से गिरफ्तार किया। ये NIT जमशेदपुर से BTech ग्रेजुएट है। इसके अलावा राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो MBBS स्‍टूडेंट्स को भी गिरफ्तार किया गया है। सेकेंड ईयर स्‍टूडेंट कुमार मंगलम बिश्‍नोई और फर्स्‍ट ईयर स्‍टूडेंट दीपेंद्र शर्मा 5 मई को हजारीबाग में मौजूद थे। ये सॉल्‍वर का काम कर रहे थे। इसी दिन NEET UG का एग्‍जाम था। ये पेपर चुराने वाले पंकज कुमार के लिए सॉल्‍वर का काम कर रहे थे। पंकज को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक देश के 7 राज्यों से 53 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, CBI ने 6 अलग-अलग मामलों में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। NEET से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
NEET के जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, वहां टॉपर नहीं:रिजल्ट जारी; CBI ने BTech ग्रेजुएट समेत 3 को गिरफ्तार किया, ये सॉल्‍वर गैंग से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शनिवार, 20 जुलाई को NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी कर दिया। पूरी खबर पढ़ें NEET पेपर लीक में पहचान बदलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची CBI:डॉक्टरी कर रहे 2 स्टूडेंट गिरफ्तार, भरतपुर में किराए के कमरे में रह रहे थे NEET पेपर लीक मामले में CBI ने भरतपुर (राजस्थान) के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। दोनों स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बनकर हजारीबाग (झारखंड) में 5 मई को पेपर दिया था। पूरी खबर पढ़ें नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें
आज के दिन का करेंट अफेयर्स यहां पढ़ें
शिक्षा और करियर से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments