Thursday, September 19, 2024
HomeGovt JobsNEET सिटी, सेंटर वाइज रिजल्‍ट आज जारी होगा:कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं...

NEET सिटी, सेंटर वाइज रिजल्‍ट आज जारी होगा:कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज 20 जुलाई को NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी करेगा। रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज किया जाएगा। रिजल्‍ट में कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की जाएगी। दरअसल, 18 जुलाई को NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने हुई तीसरी सुनवाई में अदालत ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। कोर्ट ने कहा, ‘रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। हम सोमवार, 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।’ काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था, ‘काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी।’ CJI ने कहा, ‘हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।’ सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को तीसरी सुनवाई थी
NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई थी। इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनवाई हुई थी। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखीं। याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments