भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि वह ODI वर्ल्ड कप 2023 और T-20 वर्ल्ड कप 2024 के कैंपेन में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे, क्योंकि पिछले साल ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया था। इसलिए हेड कोच टीम के उसी माहौल को आगे भी बनाए रखना चाहते थे। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इस साल जून महीने में T-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि पिछले साल भारत में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने अजेय रहकर फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे मुंबई में CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ अलग नहीं करना चाहता था। मुझे लगता है कि हमने ODI वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया था। हम अपनी तैयारी, योजना और लगातार 10 मैच जीतने के लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे।’ राहुल द्रविड़ की मुख्य बातें कप्तान रोहित ने भी की कोच की तारीफ इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कैरेबियन में T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सफल कैंपेन का क्रेडिट पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित सेलेक्शन कमिटी के चीफ अजित अगरकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने को दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने रिजल्ट की चिंता किए बिना उन्हें पूरी छूट दी। जिसकी वजह से ही हम लोग T-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुए। 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीता भारत भारतीय टीम ने करीब दो महीने पहले 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर T-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती। इस खिताबी जीत के साथ भारतीय टीम ने 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी जीतने के सूखे को भी समाप्त किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।