साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 239 रन की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 16 रन की बए़त के साथ साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 239 रनों की हो गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक वियान मुल्डर 34 और काइल वेरिन 50 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं इससे पहले दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 97 रन से दिन की पारी की शुरुआत करते हुए पारी को 144 रनों तक बढ़ाया। जेसन होल्डर 54 रनों के साथ वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। एडेन मार्करम और टोनी डी जोरजी ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी
एडेन मार्करम और टोनी डी जोरजी ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 79 रन जोड़े। टोनी डी जोरजी ने 72 गेंदों पर 39 रन बना कर आउट हो गए। अफ्रीका का दूसरा विकेट 120 रन पर गिरा। जोरजी के बाद दूसरे ओपनर मार्करम भी 108 गेंदों पर 51 रन बना कर पवेलियन लौट गए। दोनों के लौटने के बाद अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और 139 रन पर 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। उसके बाद मुल्डर और वेरिन ने टीम की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए दोनों ने 84 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पहले दिन बॉलरों ने लिए थे 17 विकेट
पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 17 विकेट लिए। इनमें से 15 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। पहले दिन खेले गए 82.2 ओवर में से 68 ओवर तेज गेंदबाजों ने किए। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने 5 और जेडन सील्स ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा गुडाकेश मोटी और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इनके अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के टॉप 6 बल्लेबाजों में से सिर्फ एक बैटर 30+ पहुंचा
इस मैच में पहले दिन दोनों टीमों के टॉप 6 बल्लेबाजों में से केवल वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ही 30 रन से ज्यादा बनाने में सफल हुए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के टॉप 6 बल्लेबाजों की बात करें तो डेविड बेडिंघम ने 54 गेंदों का सामना कर 28 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 65 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए थे। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें…
वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे:तेज गेंदबाजों ने 15 बैटर्स को पवेलियन भेजा; विंडीज के जोसेफ ने 5 विकेट झटके वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे, जो इस ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सबसे अधिक है। पूरी खबर ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा:मध्यप्रदेश के खिलाफ 114 रन की पारी खेली ; बांग्लादेश सीरीज के लिए दावेदारी पेश की टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में मध्यप्रदेश के खिलाफ शतक जड़ कर टीम में वापसी की दावेदारी की है। ईशान करीब 8 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं। पूरी खबर
SA vs WI दूसरा टेस्ट,अफ्रीका को 239 रन की बढ़त:दूसरे दिन अफ्रीका ने 5 विकेट पर 233 रन बनाए; वेस्टइंडीज 144 रन पर सिमटी
RELATED ARTICLES