Monday, September 9, 2024
HomeGovt JobsUPSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड किया:नोट में लिखा- मम्मी-पापा...

UPSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड किया:नोट में लिखा- मम्मी-पापा सॉरी..दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बढ़ते किराए से परेशान थी

दिल्ली में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रही 26 साल की अंजलि गोपनारायण ने 21 जुलाई को आत्मह्त्या कर ली। उनके PG से उनका शव बरामद किया गया है। महाराष्ट्र के ओकला की रहने वाले अंजलि पिछले 4 सालों से दिल्ली में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रही थीं। एग्जाम में हो रहे स्कैम, PG के रेंट से परेशान थी अंजलि
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि ने कोचिंग, एग्जाम, फेलियर के प्रेशर, सरकारी एग्जाम में हो रहे स्कैम और PG के रेंट से परेशान होकर ये कदम उठाया। अंजलि दिल्ली में रहकर तैयारी करने के बीच बुनियादी सुविधाओं के अभाव की वजह से परेशान थीं। उनके कमरे का किराया 15,500 रुपए से बढ़ाकर 18,000 कर दिया गया था। कमरा खाली करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस करने से भी मना कर दिया था। इन चीजों की वजह से अंजलि डिप्रेशन में थीं। उन्हें 5 अगस्त तक कमरा खाली करने को कहा गया था। अंजलि ने मम्मी-पापा के लिए सुसाइड नोट लिखा, डिप्रेशन का जिक्र भी किया
अंजलि के कमरे से सुसाइड नोट मिला। नोट में उन्होंने लिखा है- मम्मी, पापा, सॉरी!! मैं थक चुकी हूं। परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं..मैंने डिप्रेशन से बाहर आने की हर संभव कोशिश की लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं डॉक्टर्स के पास गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं आया। मेरा सिर्फ एक ही सपना था – फर्स्ट अटेम्प्ट में UPSC एग्जाम क्रैक करना। मैं तब से ही परेशान हूं ये सब जानते हैं। आंटी-अंकल से कहा- मेरे ऑर्गन डोनेट कर सकते हैं
मैंने किरण आंटी के घर पर बहुत एन्जॉय किया। आंटी और अंकल को थैंक्स..!! आप दोनों ने मेरी बहुत मदद की पर मुझे लगता है कि मैं ये सब डिजर्व नहीं करती..मैं अपना सपना पूरा नहीं कर पाई। मेरे लिए ये सब झेलना अब बहुत मुश्किल है..मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं और मैं अब खुश हूं। आप मेरे ऑर्गन डोनेट कर सकते हैं। ‘सरकारी एग्जाम में स्कैम न हो, PG-हॉस्टलों का रेंट कंट्रोल हो’
अंजलि ने सुसाइड नोट में लिखा था- मुझे पता है कि ये खबर ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी। मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि यूथेनेसिया को मंजूरी दें। हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो जीना नहीं चाहते। प्लीज सरकारी एग्जाम में हो रहे स्कैम पर लगाम लगाएं और लोगों को रोजगार दें। PG और हॉस्टलों के रेंट को कंट्रोल करें। ये लोग स्टूडेंट्स से पैसे लूट रहे हैं, लेकिन सभी के पास इन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। प्लीज आप सब ज्यादा मत रोना..मौत को तो आना ही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि के परिवार वालों ने कहा कि उसे कोई परेशान कर रहा था और इस वजह से वो डिप्रेशन में थी। इस केस की जांच डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सेंट्रल – हर्ष वर्धन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments