Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousअमन पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी:वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर...

अमन पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी:वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर के फाइनल में पहुंचे; निशा भी हुई क्वालिफाई

अमन सहरावत ने कुश्ती में भारत के लिए छठा ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। उन्होंने इंस्ताबुल में चल रहे वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर में मेंस के लिए पहला ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। इससे पहले महिलाओं में निशा दहिया ने 68 किलो वेट कैटगिरी में पांचवा कोटा हासिल किया था। निशा से पहले 50 किलो वेट में विनेश फोगाट, 53 किलो वेट में अंतिम पंघल, 57 किलो वेट में अंशु मलिक, 76 किलो वेट में रितिक हुडा ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया कर चुके हैं। अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन रह चुके अमन सहरावत ने वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर के 57 किलो वेट के सेमीफाइनल में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के चोंगसोंग हान को 12-2 से हराया इससे पहले उन्होंने ओलिंपियन बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव को पांच टेकडाउन के दम पर 10-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन के एंड्री यात्सेंको पर12-2 से जीत के साथ कोटा के लिए मुकाबला तय किया। दीपक पूनिया चूके
टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके दीपक पूनिया 68 क्रिलो ग्रोव वेट कैटेगिरी में ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए हैं। एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट दीपक पूनिया शुरुआत में 3-0 से आगे होने के बावजूद चीन के ज़ुशेन लिन से 6-4 से हार गए। ज़ुशेन लिन बाद में क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए, जिससे दीपक पुनिया की रेपेचेज के माध्यम से ओलिंपिक कोटा पाने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments