Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousअमेरिकी दूतावास ने लामिछाने को वीजा देने से इनकार किया:नेपाली क्रिकेटर के...

अमेरिकी दूतावास ने लामिछाने को वीजा देने से इनकार किया:नेपाली क्रिकेटर के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय, रेप केस में पिछले हफ्ते बरी हुए थे

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने को नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। लामिछाने को हाल ही में बलात्कार के मामले में हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है। जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से हो रहा है। अब अमेरिकी दूतावास की ओर से वीजा नहीं दिए जाने से उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय हो गया है। संदीप ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी दूतावास की ओर से वीजा नहीं दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने वही किया जो उन्होंने 2019 में मेरे साथ किया था। उन्होंने मुझे वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं नेपाल क्रिकेट की भलाई चाहने वाले लोगों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। इसके साथ उन्होंने नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) को भी टैग किया है। जिला अदालत ने आठ साल जेल की सजा सुनाई थी, हाईकोर्ट ने फैसले को पलटा
दरअसल संदीप लामिछाने पर सितंबर 2022 में रेप का केस हुआ था। निचली अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ करने के लिए कहा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में रखने के फैसले को पलट दिया। सुनवाई के दौरान लामिछाने जमानत लेकर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे। आखिर में जनवरी 2024 में काठमांडू जिला न्यायालय ने लामिछाने को आठ साल की जेल की सजा सुनाई। उन पर 3 लाख नेपाली रुपए का जुर्माना लगाया गया और पीड़ित को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने को कहा गया। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने तुरंत स्पिनर को किसी भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने से बैन कर दिया। फरवरी में, लेग स्पिनर ने ऊपरी अदालत में अपील की और याचिका पर सुनवाई होने तक हिरासत से बाहर रहने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया। वहीं 15 मई को नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को पलट दिया है और उन्हें निर्दोष करार दिया। 144 टी-20 में 206 विकेट ले चुके हैं
संदीप लामिछाने ने अब तक नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी-20 खेले हैं। 51 वनडे में उनके नाम 112 विकेट और 52 टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट हैं। इसके अलावा संदीप ने आईपीएल में नौ मैच खेले हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल संदीप ने दुनियाभर की लीगों को मिलाकर कुल 144 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 206 विकेट चटकाए हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप के नाम तीन विकेट और लिस्ट-ए में उनके नाम 158 विकेट हैं। वनडे में संदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर छह विकेट है। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन देकर पांच विकेट है। वर्ल्ड कप के घोषित 15 सदस्यीय टीम में पहले नाम नहीं किया गया था शामिल
संदीप को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित नेपाल के टीम में शामिल नहीं किया गया था। 30 अप्रैल को ICCको सभी देशों को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी थी, उसमें संदीप का नाम नहीं शामिल किया गया था। हालांकि, 30 मई से पहले खिलाड़ियों की सूची में फेरबदल किया जा सकता है, ऐसे में हाईकोट से बरी किए जाने के बाद संदीप को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद बढ़ गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments