Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousअर्शदीप ने पहली बॉल पर हेड को बोल्ड किया:कंफ्यूजन में रनआउट हुए...

अर्शदीप ने पहली बॉल पर हेड को बोल्ड किया:कंफ्यूजन में रनआउट हुए शशांक, स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए क्लासन; मैच मोमेंट्स

IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला और इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दिन के पहले मुकाबले में SRH के ट्रेविस हेड पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं, शशांक सिंह 2 रन ही बना सके, वे रनआउट हो गए। जबकि सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका। डबल हेडर के मैच मोमेंट्स … 1. अर्शदीप सिंह ने पहली बॉल पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया
पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह ने पहली ही बॉल पर हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। 215 रन का टारगेट देने के बाद पंजाब गेंदबाजी करने आई। टीम के लिए ओवर की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की। स्ट्राइक पर ट्रैविस हेड थे। पहली बॉल पर अर्शदीप ने गुड लेंथ डिलिवरी फेंकी, बॉल अंदर की ओर स्विंग हुई और सीधे स्टंप पर जा लगी। हेड गेंद को समझने में नाकाम रहे। हेड पहली बॉल पर जीरो रन बनाकर आउट हुए। 2. सनवीर ने लिया शानदार कैच
SRH के खिलाड़ी सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका। PBKS की पारी के 19वें ओवर के दौरान टी नटराजन ने आशुतोष शर्मा को धीमी गेंद फेंकी। आशुतोष ने इसे कवर की दिशा में खेला। शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे सनवीर सिंह तेजी ने पीछे की तरफ दौड़े और गिरते हुए शानदार कैच लपक लिया। 3. कंफ्यूजन में रनआउट हुए शशांक
PBKS के बल्लेबाज शशांक सिंह कंफ्यूजन के कारण रनआउट हो गए। उनका विकेट पंजाब की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आया। शशांक ने नितीश रेड्डी की बॉल पर शॉट खेलकर तेजी से एक रन लिया। उनके साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर राइली रूसो थे। तेजी से पहला रन लेने के कारण रूसो बिना किसी हिचकिचाहट के दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। शशांक सिंह रन लेने के लिए नहीं दौड़े, लेकिन रूसो को देख आखिरी मोमेंट में दूसरे छोर की ओर उन्होंने दौड़ लगाई। इतने में बॉलर नितीश रेड्डी दौड़ते हुए मिड-विकेट पर गई बॉल तक पहुंच गए और बल्लेबाज के छोर पर गेंद फेंक दी, जहां शशांक रन पूरा करना चाहते थे। विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने तुरंत बॉल रिसीव की और शशांक को रनआउट कर दिया। इस दौरान शशांक सिंह क्रीज से काफी दूर थे। 4. स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए क्लासन
SRH के विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासन स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर हरप्रीत बरार ने स्टंप्स की ओर क्लासन सीधी गेंद फेंकी। इसपर क्लासन ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। उनकी कोशिश नाकाम रही और वे शॉट को कनेक्ट नहीं कर सके। इस कारण शॉट मिस हुआ और वे बोल्ड हो गए। 5. बारिश के कारण KKR vs RR मैच रुका
बारिश के कारण कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला रुक गया। इस कारण साढ़े 3 घंटे तक टॉस भी नहीं हो सका। करीब रात 10 बजे ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटाए। रात 10:30 बजे टॉस हुआ, लेकिन मैच शुरू होने से बारिश ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments