Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsअसिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई एग्जाम कल से:अजमेर-जयपुर में 639 सेन्टर, एडमिट...

असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई एग्जाम कल से:अजमेर-जयपुर में 639 सेन्टर, एडमिट कार्ड जारी, कंट्रोल रूम शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई पदों के लिए परीक्षाएं 16 मई से शुरू होंगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 13 मई से अपलोड हो चुके है और कंट्रोल रूम 14 मई से शुरू कर दिया है। 27 विभिन्न सब्जेक्ट की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर में 221 एवं जयपुर में 418 कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर होगा। 16 मई से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर एवं जयपुर मुख्यालय पर किया जाएगा, जबकि 28 मई से 2 जून तक 8 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन मात्र अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रश्न पत्र- प्रथम एवं दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक प्रश्न पत्र- द्वितीय की होगी। इस दौरान सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा के दौरान संदिग्धों पर रखेंगे नजर स्मार्टफोन पर रोक, परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक रखेंगे की-पैड मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को केवल इन को ले जाने की अनुमति एक घंटे पहले मिलेगा केन्द्र पर प्रवेश फोटो युक्त आईडी से मिलेगी एन्ट्री आयोग की अपील-बहकावें में नहीं आए ये खबर भी पढे़ें… CBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट में अजमेर के टॉपर्स:90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले कई होनहार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। अजमेर से भी कईंयों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया और मिठाइंयां भी बांटी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments