Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousआज वर्ल्ड कप में भारत VS आयरलैंड:इंडिया के सामने क्रिकेट वर्ल्ड की...

आज वर्ल्ड कप में भारत VS आयरलैंड:इंडिया के सामने क्रिकेट वर्ल्ड की जायंट किलर, रोहित की टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है

साल 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट। एक ओर टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी इंग्लैंड और दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना रही आयरलैंड। इंग्लैंड को 157 का आसान टारगेट चेज करना था। जोस बटलर जैसा बल्लेबाज सामने था और गेंद थी आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के हाथों में। दूसरी ही गेंद पर लिटिल ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जो बाहर की तरफ निकली। बटलर ने शॉट खेला और गेंद बल्ले से लगकर कीपर टकर के दस्तानों में चली गई। इंग्लैंड को पहला और बड़ा झटका लग चुका था। लिटिल तीसरा ओवर लेकर आए। अब एलेक्स हेल्स सामने थे। लिटिल ने चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी, हेल्स ने पुल करने की कोशिश की और शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। इंग्लैंड 3 ओवर में 14 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी। ये टर्निंग पॉइंट था। बाद में बारिश आई और आयरलैंड ने DLS लागू होने के बाद इंग्लैंड जैसी चैंपियन को पटखनी दे दी। इंग्लैंड ही नहीं, आयरलैंड 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज को भी हरा चुका है। बांग्लदेश की उम्मीदें भी तोड़ी हैं। इसी वजह से उसे क्रिकेट की दुनिया का जायंट किलर कहा जाता है। आज टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित, कोहली और सूर्यकुमार इसी आयरलैंड का सामना करेंगे। टीम में जोशुआ लिटिल भी होंगे। मौका है टी-20 वर्ल्ड कप का और मैदान है अमेरिका का। दोनों टीमों को जानने से पहले मैच डिटेल्स… मैच नंबर- 8
भारत Vs आयरलैंड 5 जून, नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8 PM भारत के खिलाफ नहीं जीता आयरलैंड मैच की अहमियत- भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ होगी। यह मुकाबला उसी पिच पर होगा, जिस पर टीम पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी। भारत को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच के लिए टीम फॉर्मेशन में आसानी होगी। टॉस का रोल- पिच की कंडीशन अच्छी है और 180 से 190 रन बनने की उम्मीद है। पहले और बाद में बल्लेबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बाउंड्रीज सभी साइड पर बराबर हैं। पिछली भिड़ंत- 23 अगस्त 2023 को बारिश के कारण मैच नहीं हुआ था। 18-23 अगस्त 2023 तक भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 की सीरीज डबलिन में हुई थी। बुमराह की कप्तान में भारत ने सीरीज 2-0 से जीती थी। स्टार्स पर नजरें… टीम इंडिया के लिए 3 सवाल, संदीपन का एनालिसस 1. ओपनर्स कौन? टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से भास्कर रिपोर्टर संदीपन बनर्जी ने कहा- रोहित और विराट ओपन कर सकते हैं। कोहली IPL में अच्छा परफॉर्म करके आ रहे हैं और यशस्वी जायसवाल का फार्म अभी उतना अच्छा नहीं। विराट ने ओपनिंग की तो टीम को मिडिल ऑर्डर पर एक अतिरिक्त ऑलराउंडर खिलाने का विकल्प मिल जाता है, फिर चाहे वह स्पिर ऑलराउंडर हो या पेस। 2. स्पिनर्स 3 होंगे? कंडीशंस ऐसी हैं कि 3 स्पिनर्स खिलाए जाएं। मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। श्रीलंका-साउथ अफ्रीका मैच में पिच का बर्ताव देखकर टीम इंडिया ऐसा कर सकती है। उस लो-स्कोरिंग मैच में विकेट गेंदबाजों को फेवर कर रहा था। 3. हार्दिक पंड्या तीसरे पेसर होंगे? हां, ऐसा संभव है कि हार्दिक बतौर थर्ड सीमर खेलते नजर आएंगे। वे नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी पंड्या ने प्रभावित किया। पॉसिबल प्लेइंग 11 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments