Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsआयुषी गुप्ता 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की तीसरी टॉपर:पढ़ने के लिए...

आयुषी गुप्ता 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की तीसरी टॉपर:पढ़ने के लिए लाइब्रेरी का सहारा, 96.80 प्रतिशत किया हासिल; चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है सपना

जशपुर जिले की आयुषी गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे में कॉमर्स सब्जेक्ट में 96.80 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुषी का सपना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बने। आयुषी के टॉप किए जाने पर शिक्षकों सहित परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। आयुषी गुप्ता ने 12वीं पढ़ाई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में की है। आयुषी ने बताया कि रोजाना पूरी ईमानदारी से कड़ी मेहनत और पढ़ाई कर इस सफलता हासिल किया है। इसमें परिवारजनों सहित शिक्षकों ने बहुत सपोर्ट किया है। पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी का सहारा, चार्टर अकाउंटेंट बनना है सपना घर में पढ़ाई करने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए उचित माहौल के लिए उन्होंने लाइब्रेरी का सहारा भी लिया, जहां घंटों वह जाकर एकांत में पढ़ाई करती थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मार्गदर्शन में पूरा योगदान दिया है। वह आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, इसके लिए वह पूरी लगन के साथ आगे बी.कॉम की पढ़ाई करेगी। बिनी कोचिंग के पाई सफलता, पिता की है चौपाटी बता दें कि आयुषी के पिता मुकेश गुप्ता की सी मार्ट के बगल में चौपाटी है, जहां वे दिन-रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। आयुषी की मां सुषमा गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। बच्ची ने खुद से मेहनत किया है, बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते सफलता की सीढ़ी चढ़कर टॉप किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments