Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsआरओ, ईओ एग्जाम-2022 सर्टिफिकेट करें अपलोड:लास्ट डेट आज; 3 जून से जारी...

आरओ, ईओ एग्जाम-2022 सर्टिफिकेट करें अपलोड:लास्ट डेट आज; 3 जून से जारी प्रोसेस, आरपीएससी ने दिया था मौका

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी-वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ सेवा एवं स्थानीय निकाय विभाग मंत्रालयिक सेवा में कार्यरत कैंडिडेट्स को निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया था। यह प्रोसेस तीन जून से जारी है और आज यानी 10 जून लास्ट डेट है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग द्वारा 14 मई 2023 को परीक्षा आयोजित की गई। राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी एवं स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों के लिए पद आरक्षित थे। इन आरक्षित पदों के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो उक्त विभागों में कार्यरत तथा इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं, को आयोग की वेबसाइट के एग्जाम डैशबोर्ड पर इंस्ट्रक्शन/लिंक्स/इंट.लेटर/सर्टिफिकेट्स में संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध प्रोफार्मा को डाउनलोड करना होगा। इसे अपने विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी करवा कर 3 जून से 10 जून 2024 को रात्रि 12 बजे तक आवश्यक रूप से अपलोड करना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में उक्त प्रमाण-पत्र अपलोड कर दिए गए हैं, उन्हें पुनः अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त अवधि के पश्चात् इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। प्रमाण-पत्र स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध अपने आवेदन को एडिट कर आइडेंटिफिकेशन एंड एनक्लोजर सेक्शन में दिए गए मिनिस्ट्रीयल एम्प्लॉई सेक्शन पर उपलब्ध मिनिस्ट्रीयल एम्प्लोयी सर्टिफिकेट पर अपलोड किए जा सकेंगे। निर्धारित दिनांक के बाद इस संबंध में प्राप्त किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments