Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousआर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2:भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गोल्ड; मिक्स्ड टीम...

आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2:भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गोल्ड; मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर

साउथ कोरिया के येचिओन में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज-2 आर्चरी के कंपाउंड में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीता है। वहीं मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेडल मिला है। शनिवार को हुए विमेंस फाइनल में भारतीय टीम ने तुर्की को हराया। जबकि मिक्स्ड टीम को अमेरिका से हारा का सामना करना पड़ा। विमेंस फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तुर्की की हेजल बुरुन, आयसे बेरा सुजर और बेगम की तिकड़ी को 232-226 से हराया। भारतीय तिकड़ी का वर्ल्ड कप में लगातार तिसरा गोल्ड
भारतीय तिकड़ी की लगातार वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड है। इससे पहले इस तिकड़ी ने इसी साल की शुरुआत में शंघाई में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-1 में इटली को हरा कर गोल्ड जीता था। इससे पहले पिछले साल पेरिस में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-4 में भी गोल्ड जीता था। सेमीफाइनल में USA को हराया था
इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने दुनिया के चौथे नंबर की टीम USA को 233-229 से हराया था। वहीं तुर्की ने साउथ कोरिया को 234-233 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।
भारतीय महिला टीम के लिए यह आसान सफर था। क्वालिफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम को क्वार्टर में बाई मिली थी। उन्होंने अंतिम आठ में इटली को 236-234 से हराया था। भारत को मिक्स्ड टीम को सिल्वर मेडल
भारत को मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेडल मिला। ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रियांश की जोड़ी को कंपाउंड मिक्स्ड के फाइनल में अमेरिका की ओलिविया डीन और सॉयर सुलिवन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी को सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा।
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में 16 निशाने में से केवल 2 पॉइंट ही गंवाए। उन्होंने साउथ कोरिया की हान सेउंगयोन और यांग जेवोन की जोड़ी को 158-157 से हराया था। कंपाउंड मेंस सिंगल्स में मेडल की उम्मीद बरकरार
युवा कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश फुगे भी व्यक्तिगत वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments