Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousइंडिया ने मुश्किल पिच पर जीता पहला वर्ल्ड कप मैच:आयरलैंड को ऑलआउट...

इंडिया ने मुश्किल पिच पर जीता पहला वर्ल्ड कप मैच:आयरलैंड को ऑलआउट किया, आक्रामक बल्लेबाजी की; रोहित का कैच छूटना टर्निंग पॉइंट…एनालिसिस

टी-20 मैच और पावरप्ले का आखिरी ओवर मेडन। असंभव-सी बात लगती है, जसप्रीत बुमराह ने नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ ये ओवर फेंका। बुमराह ने 3 ओवर फेंके, 6 रन दिए और 2 विकेट लिए। अपनी फेमस यॉर्कर पर जोशुआ लिटिल को बोल्ड किया। टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को इंडिया के खिलाफ खेल रही आयरलैंड का किला ढहाने में बुमराह, हार्दिक, अर्शदीप और सभी इंडियन बॉलर्स का अहम रोल रहा। गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप ने की… नसाउ में बादल छाए थे, पिच पर घास थी। तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का सही फैसला भी किया। गेंदबाजों ने आयरलैंड को 16वें ओवर में 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। बल्लेबाजों ने पिच का मिजाज भांप कर बैटिंग की। आयरलैंड की एक गलती, उन पर भारी पड़ गई। मैच का एनालिसिस… मैच विनर बुमराह बुमराह पावरप्ले के आखिरी ओवर में आए। मेडन फेंका। मिडिल ओवर्स में 2 ओवर किए और आयरिश बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के हीरोज हार्दिक पंड्या इंडियन ऑलराउंडर ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार बॉलिंग की। गेंदबाजी में वैरिएशन किया। लोर्कन टकर को बोल्ड किया। कर्टिस कैंफर और मार्क अडायर को पवेलियन भेजा। अर्शदीप सिंह पहला ओवर फेंकने आए। सिर्फ 3 रन देकर दबाव बनाया। अपने दूसरे ओवर में आयरिश कैप्टन पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी को पवेलियन भेजा। पावरप्ले में आयरलैंड बैकफुट पर आ गई। रोहित शर्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नसाऊ में स्विंग और बाउंस हो रही आयरलैंड की गेंदबाजी के सामने आक्रामक बैटिंग की। टीम पर दबाव नहीं बनने दिया। 140 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
जब रोहित चोट के चलते रिटायर हुए, तब इंडिया को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। रोहित ने विराट के साथ 22 और ऋषभ पंत के साथ 54 रन की साझेदारी भी की। विराट ने रोहित के साथ साझेदारी में सिर्फ 1 रन बनाया था। ऋषभ पंत ऋषभ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। कोहली पवेलियन जा चुके थे और टीम को जरूरत थी कि कुछ देर बल्लेबाज टिकें। ऋषभ ने रोहित का साथ दिया। अर्धशतकीय साझेदारी की और 3 चौके और 2 सिक्स लगाकर मोमेंटम नहीं बिगड़ने दिया। टर्निंग पॉइंट
भारत 97 रन का छोटा टारगेट चेज करने उतरा। रोहित शर्मा पहला ओवर फेंकने आए अडायर के सामने थे। अडायर ने वाइड बॉल से ओवर शुरू किया। 5 गेंदें फेंकी, अच्छी लेंथ और स्पीड के चलते रोहित सिर्फ 2 रन बना पाए थे। अडायर ने छठवीं गेंद 133 KMPH की रफ्तार से फेंकी। रोहित ने शॉट खेलने की कोशिश की। रोहित के बल्ले के ऐज से लगकर गेंद सेकेंड स्लिप की ओर गई। जहां बालबर्नी खड़े थे। गेंद सिर के ऊपर से निकली, लेकिन बालबर्नी वक्त पर हाथ वहां नहीं ले जा सके। मुश्किल कैच था, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे प्लेटफॉर्म में ऐसे कैच पकड़े जाते हैं। ये मैच का टर्निंग पॉइंट था। अगर ये कैच पकड़ा जाता तो भारत की रन बनाने की रफ्तार धीमी पड़ती। नतीजे पर भी असर पड़ सकता था। आयरलैंड की हार की वजहें फाइटर ऑफ द मैच : गैरेथ डेलनी
​​​​​​​​​​​​​गैरेथ डेलनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम का स्कोर 10 ओवर में 6 विकेट पर 49 रन था। डेलनी ने 14 गेंदों पर 26 रन की छोटी पर अहम पारी खेली। 2 चौके, 2 सिक्स लगाए। 9वें विकेट के लिए 27 और 10वें विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी कर स्कोर 96 तक पहुंचाया। डेलनी लड़े पर उनकी कोशिश टीम को फाइटिंग टोटल तक नहीं पहुंचा पाई। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments