Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousऋषभ ने उल्टा स्कूप शॉट खेलकर जीत दिलाई:अर्शदीप ने 10 बॉल का...

ऋषभ ने उल्टा स्कूप शॉट खेलकर जीत दिलाई:अर्शदीप ने 10 बॉल का ओवर डाला, युवराज सिंह भारतीय टीम की सपोर्ट करने पहुंचें; मोमेंट्स

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया। रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। आयरिश टीम को पहली ओवर में की गई गलती भारी पड़ी, जब स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया। अर्शदीप ने 10 बॉल का ओवर डाला। जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। डॉकरेल को लगातार दो बॉल पर जीवनदान, तीसरी बॉल पर वे आउट हुए। जानिए IND VS IRE मैच के 9 मोमेंट्स… 1. मैच से पहले युवराज सिंह ट्रॉफी लेकर आए इंडिया और आयरलैंड मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भारत को सपोर्ट करने पहुंचें। वे राष्ट्रगान से पहले ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए। इस दौरान वे सभी प्लेयर्स से मिले। इसके बाद वे कमेंट्री पैनल के साथ नजर आए। 2. अर्शदीप ने 10 बॉल का ओवर डाला, 13 रन दिए अर्शदीप सिंह ने 10 बॉल का ओवर डाला। उन्होंने 5वें ओवर में 13 रन खर्च किए। 4 वाइड बॉल पर 8 एक्स्ट्रा रन खर्च किए। साथ ही ओवर की आखिरी बॉल पर चौका दिया। 3. बुमराह की बाउंसर पर टेक्टर आउट, बॉल ग्लब्स से हेलमेट पर लगी…कोहली ने कैच किया जसप्रीत बुमराह ने पारी के 8वें और स्पेल के दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने हैरी टेक्टर को शॉर्ट बाउंसर पर कैच कराया। बॉल टेक्टर के ग्लब्स से लगकर ऊपर गई, जिसे विराट कोहली ने कैच किया। 4. रोहित ने डॉकरेल को लगातार दो बॉल पर जीवनदान दिया, तीसरी में आउट रोहित ने 10वें ओवर में 2 बॉल पर दो मौके गवाएं, इसके बाद सिराज ने डॉकरेल को आउट किया। आयरलैंड ने 10वें ओवर की चौथी बॉल पर छठा विकेट गंवाया। यहां डॉकरेल 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। पिछली 2 बॉल पर डॉकरेल को लगातार दो जीवनदान मिले। पहली बॉल पर रोहित ने उनका कैच छोड़ा और दूसरी बॉल पर रन आउट करने का मौका गवायां। 5. अक्षर पटेल ने अपने ही बॉलिंग पर शानदार कैच लपका 12 वें ओवर में अक्षर पटेल ने बैरी मैकार्थी को आउट किया। अक्षर ने खुद की बॉलिंग में कमाल का कैच लिया। मैकार्थी ने लेंथ गेंद को बैकफुट से पुश करने का प्रयास किया था। बॉल हवा में गई और अक्षर ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। 6. बुमराह को दूसरी सफलता, जोशुआ लिटिल को बोल्ड किया 15वां ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को नौवां झटका दिया। उन्होंने यॉर्कर बॉल पर जोशुआ लिटिल को बोल्ड किया। लिटिल 14 रन बनाकर आउट हुए। 7. फ्री हिट पर रन आउट हुए बेन व्हाइट 16वें ओवर की आखिरी बॉल फ्री हिट थी, क्योंकि अर्शदीप की पिछली बॉल अंपायर्स ने नो बॉल करार दी थी। लेकिन फ्री हिट पर रन आउट हो गए। उन्होंने 26 रन की पारी खेली। इस विकेट के साथ आयरलैंड का 10वां विकेट गिरा और भारत को 97 रन का टारगेट मिला। 8. पहले ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित को जीवनदान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी। दोनों इस टूर्नामेंट में पहली बार एक साथ ओपन कर रहे हैं। आयरिश कप्तान ने मार्क अडैर को नई बॉल थमाई। इस ओवर में 7 रन बने। रोहित ने ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जमाया। इसी बॉल पर रोहित को जीवनदान मिला दूसरी स्लिप में खड़े एंडी बालबर्नी ने उनका कैच छोड़ा। 9. ऋषभ ने उल्टा स्कूप पर सिक्स लगाकर मैच जिताया ऋषभ पंत ने एक ऐसे शॉट के साथ मैच खत्म किया। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलेगी। 13 वें ओवर की दूसरी बॉल पर मैकार्थी ने फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। पंत ने उल्टा स्कूप किया। बॉल कीपर के ऊपर से बॉउंड्री लाइन के बाहर सिक्स के लिए गई। ऋषभ ने 26 बॉल पर 36 रन बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments