Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया:स्टोयनिस ने नाबाद 67 रन...

ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया:स्टोयनिस ने नाबाद 67 रन बनाए और 3 विकेट झटके; वॉर्नर की फिफ्टी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरा दिया। ओमान ने गुरुवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 186.11 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रनों की शानदार पारी खेली और फिर बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया-ओमान मैच का एनालिसिस… 1. जीत के हीरोज
डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मार्कस स्टोयनिस के साथ 102 रनों की साझेदारी की। एडम जम्पा : ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलर जम्पा ने दो विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 24 रन दिए। उन्होंने शोएब खान को शून्य पर बोल्ड किया। इसके अलावा आयन खान को भी आउट किया। 2. फाइटर ऑफ द मैच : ओमान के बैटर मेहरान खान ने टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 2 छक्के लगाए। मेहरान टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहें। स्टोयनिस और वॉर्नर के बीच 102 रनों की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रैविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। टीम के लिए मार्कस स्टोयनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोयनिस और डेविड वॉर्नर के बीच चौथे विकेट के लिए 102 (64 गेंद) रनों की साझेदारी हुई। ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। ओमान की पारी : अयान ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए
टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। ओमान के लिए अयान खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड। ओमान : आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments