Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousऑस्ट्रेलिया ने टी-20 WC 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:स्टार्क का शानदार...

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 WC 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:स्टार्क का शानदार कैच, फिल साल्ट ने 106 मीटर का छक्का लगाया; मोमेंट्सरिकार्ड्स

वनडे वर्ल्डकप में 7वें नंबर पर रही इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी खराब शुरुआत की है। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश में धुलने के बाद टीम को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन की हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अब उसे अगले दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे, अगर मैच रिजल्ट इंग्लैंड के फेवर में नहीं रहते तो टीम सुपर-8 से पहले ही बाहर हो जाएगी। बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल में शनिवार रात इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। एडम जम्पा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर पर 28 रन देकर 2 विकेट लिए। आइए जानते है इस मैच के मोमेंट्स और रिकार्ड्स के बार में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स ने दो बार एक ओवर में तीन सिक्स लगाए। वेड को बॉल नहीं दिखाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा टोटल बनाया। ENG Vs AUS मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स… ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स ने जैक्स को न सिक्स लगाया ऑस्ट्रेलिया पारी के दूसरे ओवर में बॉलिंग करने आए विल जैक्स को तीन छक्के लगे। इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने विल जैक्स को दो लेफ्टी ओपनर्स देखकर सामने लाया। लेकिन इसका उल्टा हुआ। जैक्स की पहली बॉल का सामने हेड ने किया। उन्होंने स्लॉग स्वीप करके सिक्स लगाया। इस ओवर में दोनों ओपनर्स ने तीन सिक्स लगाए। मार्क वुड के ओवर में वार्नर के तीन सिक्स ऑस्ट्रेलिया पारी का चौथा ओवर मार्क वुड लेकर आए। मार्क वुड इस समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है। वार्नर ने वार्नर को ओवर हैट ट्रिक सिक्स लगाया और 22 रन बटोरे। वेड को बॉल नहीं दिखाई दी वेड इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के सामने थे। वेड बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आदिल रशीद ने बॉल डाल दी। वेड स्टंप्स से किनारे हट गए। अंपायर ने बॉल डेड दे दिया जिससे इंग्लैंड के प्लेयर खुद नहीं दिखाई दिए। जॉर्डन ने ओवर में दो विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया पारी के अंतिम ओवर में क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो बालों में दो विकेट लिए। उन्होंने चौथी बॉल पर स्टोयनिस को आउट किया। अगली ही बॉल पर बैटिंग करने आए कप्तान कमिंस को जॉर्डन ने कीपर बटलर के हाथों साथ आउट कराया। फिल साल्ट ने 106 मीटर का छक्का लगाया इंग्लिश पारी के तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर फिल साल्ट ने स्टार्क की फुलर लेंथ बॉल को फ्लिक करके 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। ओवर में 13 रन आए। स्टार्क का दर्शनीय कैच इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में स्टार्क ने डाइव लगाते हुए शानदार पकड़ा। स्टोयानिस ने लोग ऑफ की दिशा में शॉट खेला। स्टार्स ने दौड़ते हुए ग्राउंड कवर किया। आगे की तरफ डाइव लगाते हुए मिचेल स्टार्क ने शानदार कैच लिया। अब जानिए रिकार्ड्स के बारे में… टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा टोटल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 17 मैच हो चुके हैं। इसमें से पहली टीम ऑस्ट्रेलिया बनी है जिसने इस वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा स्कोर बनाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में बिना 50+ स्कोर किए सबसे ज्यादा टोटल ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप में बिना किसी भी व्यक्तिगत प्लेयर के फिफ्टी के सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले ये कारनामा इंग्लैंड की टीम ने इंडिया के खिलाफ 2007 में किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments