Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousकनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीता:​​​​​​​निकोलस-मोव्वा ने स्कोर 137...

कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीता:​​​​​​​निकोलस-मोव्वा ने स्कोर 137 रन तक पहुंचाया; हेइलिगर ने आयरलैंड को 125 पर रोका

कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल कर ली है। टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही इस टीम ने आयरलैंड को 12 रन से हराया। लगातार दूसरे मुकाबले में टेस्ट प्लेइंग नेशन को कम रैंकिंग वाली टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक दिन पहले पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई थी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट 125 रन ही बना सकी। निकोलस किरटन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 49 रन की अहम पारी खेली। साथ ही श्रेयस मोव्वा के साथ 75 रन की अहम पारी खेली। रोचक फैक्ट प्लेयर्स परफॉर्मेंस : निकोलस-श्रेयस की फिफ्टी पार्टनरशिप, हेइलिगर को 2 विकेट
पहले बैटिंग कर रही कनाडा की ओर से निकोलस किरटन ने 49 और श्रेयस मोव्वा ने 37 रन बनाए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। मार्क अडायर, गैरेथ डेलेनी और कर्टिस कैम्फर को एक-एक विकेट मिला। रन चेज में आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने नाबाद 34 और जॉर्ज डोकरेल ने नाबाद 30 रन बनाए। दोनों ने 62 रन की साझेदारी की। दिलोन हेइलिगर 2 विकेट लिए। जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी और साद बिन जफर को एक-एक विकेट मिला। CAN के मैच विनर्स IRE के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आयरलैंड की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… कनाडा की पावरप्ले में खराब शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 37/2
पहले बल्लेबाजी कर रही कनाडा ने खराब शुरुआत की है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 37 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा लिए। नवनीत धालीवाल 6 और आरोन जॉनसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्क अडायर और क्रेग यंग को एक-एक विकेट मिला। निकोलस-श्रेयस की साझेदारी ने 100 पार पहुंचाया
53 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद निकोलस किरटन और श्रेयस मोव्वा ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके कनाडा का स्कोर 100 पार कराया। 16 ओवर के बाद टीम ने 110/4 रहा। टीम ने बीच के 10 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 73 रन बना डाले। रन चेज में आयरलैंड की मिलीजुली शुरुआत
आयरलैंड ने रन चेज में मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 31 रन बनाने में कप्तान पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवाया। स्टार्लिंग 9 रन बनाकर आउट हुए। जेरेमी गॉर्डन ने कनाडा की टीम को पहली सफलता दिलाई। मिडिल ओवर्स में बिखरी आयरिश पारी, 57 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
पावरप्ले के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने बीच के 10 ओवर में 57 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 88/6 रहा। डोकरेल-अडायर की फिफ्टी पार्टनरशिप, दोनों नाबाद लौटे
59 रन पर छठा विकेट गंवाने के बाद जॉर्ज डोकरेल और मार्क अडायर ने 7वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप करके टीम को 100 पार पहुंचाया। दोनों ने 62 रन जोड़े, लेकिन टीम को 125 रन तक ही पहुंचा सके। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डोकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग। कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, जुनैद सिद्दीकी, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments