Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 01 जून:सी.जी. करहाडकर IGCAR के डायरेक्टर बने, पद्मश्री कठपुतली कलाकार...

करेंट अफेयर्स 01 जून:सी.जी. करहाडकर IGCAR के डायरेक्टर बने, पद्मश्री कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का निधन हुआ

एनएस वेंकटेश अथाची फिनसर्व के चेयरमैन बने। BFI ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली। वहीं, निशांत ने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नियुक्ति (APPOINTMENT) 1. एनएस वेंकटेश अथाची फिनसर्व के चेयरमैन बने: 1 जून को अथाची फिनसर्व ने वित्तीय पेशेवर एनएस वेंकटेश को अध्यक्ष नियुक्त किया। वेंकटेश इससे पहले एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO थे। 2. सी.जी. करहाडकर IGCAR के डायरेक्टर बने: 31 मई को चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम के नए डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला। उन्हें बी. वेंकटरमण की जगह नियुक्त किया गया, जो हाल ही में रिटायर्ड हुए थे। निधन (OBITUARY) 3. कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का निधन: 1 जून को ओडिशा के क्योंझर के मशहूर कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 2023 में उन्हें रॉड की कठपुतली की कला को जीवित रखने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। स्पोर्ट्स (SPORTS) 4. BFI ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली: 31 मई को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने वर्ल्ड मुक्केबाजी की सदस्यता ले ली। यह फैसला इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की चेतावनी के बाद लिया गया है। 5. निशांत ने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया: 31 मई को निशांत देव ने बैंकॉक में चल रहे मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक गेम्स का टिकट हासिल कर लिया। वे पेरिस में होने वाले गेम्स का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय मेंस बॉक्सर बन गए है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 01 जून का इतिहास: 1869 में आज के दिन ही महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन को साइंटिफिक करियर का पहला पेटेंट मिला था। यह पेटेंट इलेक्ट्रिक वोट रिकॉर्डर के लिए दिया गया था। इस समय एडिसन की उम्र महज 22 साल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments