Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 01 मई:कृष्णा स्वामीनाथन नौसेना के वाइस चीफ बने, इंडियन नेवी...

करेंट अफेयर्स 01 मई:कृष्णा स्वामीनाथन नौसेना के वाइस चीफ बने, इंडियन नेवी ने SMART मिसाइल का सफल परीक्षण किया

इंडोनेशिया में 14 दिन में 6वीं बार ज्वालामुखी फटा। 127 साल पुराने गोदरेज ग्रुप में बंटवारा हुआ। वहीं, अडाणी टोटल-गैस का Q4fy2024 में मुनाफा 72% बढ़ा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… डिफेंस (DEFENCE) 1. कृष्णा स्वामीनाथन नौसेना के वाइस चीफ बने: 1 मई को राष्ट्रपति भवन के साउथ ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया। कृष्णा को एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी की जगह नियुक्त किया गया, जिन्होंने 30 अप्रैल को नौसेना चीफ का पद संभाला था। 2. भारत ने SMART मिसाइल का सफल परीक्षण किया: 1 मई को भारतीय नौसेना ने ओडिशा में बालासोर के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. इंडोनेशिया में 14 दिन में 6वीं बार ज्वालामुखी फटा: 30 अप्रैल को इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में ज्वालामुखी फट गया। विस्फोट के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अगले आदेश तक एयरपोर्ट बंद रखने के निर्देश दिए है। 4. पाकिस्तान को IMF से 9 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे: 29 अप्रैल को अमेरिका के वॉशिंगटन में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज की तीसरी किश्त को मंजूरी दे दी गई। बिजनेस (BUSINESS) 5. 127 साल पुराना गोदरेज ग्रुप बंटा: 30 अप्रैल को गोदरेज फैमिली ने 127 साल पुराने ग्रुप को दो भागों में बांटने को लेकर समझौता किया है। इस समझौते के तहत एक हिस्सा 82 साल के आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर का है। वहीं, दूसरा चचेरे भाई जमशेद और बहन स्मिता गोदरेज को मिला है। 6. अडाणी टोटल-गैस का Q4 में मुनाफा 72% बढ़ा: 30 अप्रैल को अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी समेकित शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 72.16% बढ़कर 167.96 करोड़ रुपए रहा। 7. इंडियन ऑयल को चौथी तिमाही में 49% मुनाफा घटा: 30 अप्रैल को इंडियन ऑयल ने बताया कि कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 49% घट गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 01 मई का इतिहास: 1886 में आज के दिन ही पहली बार इंटरनेशनल लेबर डे मनाया गया था। इस दिन अमेरिका की मजदूर यूनियनों ने काम का समय 8 घंटे से ज्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। इसी हड़ताल के वक्त शिकागो में बम धमाका हुआ था। इसमें पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका सरकार ने 8 घंटे काम करने की मांग को मंजूर कर लिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments