Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 03 जून:NHAI ने टोल टैक्स में 5% बढ़ोतरी की, विजया भारती...

करेंट अफेयर्स 03 जून:NHAI ने टोल टैक्स में 5% बढ़ोतरी की, विजया भारती सयानी NHRC की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं

हल्ला टॉमसडॉटिर आइसलैंड की दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं। चीन के चांग’ई-6 मून लैंडर ने चांद के अंधेरे वाले हिस्से पर सफल लैंडिंग की। वहीं, रियल मैड्रिड 15वीं बार UEFA चैंपियन बनी। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. NHAI ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी की: 3 जून को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया। देशभर के सभी टोल टैक्स की दरों में औसतन 5% की बढ़ोतरी की गई है। नियुक्ति (APPOINTMENT) 2. विजया भारती सयानी NHRC की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं: 3 जून को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में विजया भारती सयानी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा की जगह ली, जो 1 जून को रिटायर्ड हुए थे। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. चांद के सबसे अंधेरे हिस्से में चीन की लैंडिंग: 2 जून को चीन के स्पेस मिशन चांग’ई-6 मून लैंडर ने चांद के अंधेरे वाले हिस्से पर सफल लैंडिंग की। इस मून लैंडर को 3 मई को लॉन्च किया गया था, जो लगभग 1 महीने बाद अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचा है। 4. हल्ला टॉमसडॉटिर आइसलैंड की दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं: 2 जून को आइसलैंड की बिजनेसवुमन हल्ला टॉमसडॉटिर ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। वे राष्ट्रपति गुनी जोहानसन की जगह लेंगी और अपना पदभार 1 अगस्त को संभालेंगी। स्पोर्ट्स (SPORTS) 5. रियल मैड्रिड 15वीं बार UEFA चैंपियन बनी: 1 जून को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में यूरोपियन फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट UEFA चैंपियंस लीग (UCL) का फाइनल मैच हुआ। इसमें स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड में 15वीं बार UCL का विनर बना। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 03 जून का इतिहास: 1947 में आज के दिन ही वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान किया था। लॉर्ड माउंटबेटन ने बंटवारे का प्लान बनाया, जिसमें रियासतों को ये सुविधा दी गई कि वे भारत या पाकिस्तान किसी के साथ जा सकते हैं। 3 जुलाई 1947 को ब्रिटिश पार्लियामेंट में प्लान पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments