Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 03 मई:46वें अंटार्कटिक ट्रिटी मीटिंग की मेजबानी करेगा भारत, CPI...

करेंट अफेयर्स 03 मई:46वें अंटार्कटिक ट्रिटी मीटिंग की मेजबानी करेगा भारत, CPI के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का निधन

भारत 46वें अंटार्कटिक ट्रिटी कंसंल्टेटिव मीटिंग की मेजबानी करेगा। प्रतिमा सिंह को DPIIT की डायरेक्टर बनाई गईं। वहीं, डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी अवार्ड मिला है। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. 46वें अंटार्कटिक ट्रिटी कंसंल्टेटिव मीटिंग की मेजबानी करेगा भारत : मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने 2 मई को कहा है, कि भारत 46वें अंटार्कटिक ट्रिटी कंसंल्टेटिव मीटिंग (ATCM 46) की मेजबानी करेगा। इसी दौरान, कमिटी फॉर इंवायरमेंट प्रोटेक्शन (CEP 26) की 26वीं बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 2. प्रतिमा सिंह DPIIT की डायरेक्टर बनी : प्रतिमा सिंह को डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के नए डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। वे 2009 बैच की इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर हैं। अवार्ड (AWARD) 3. डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी अवार्ड मिला : वन्यजीव जीव विज्ञानी डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को बुधवार 1 मई के दिन ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी अवार्ड (व्हिटली गोल्ड अवार्ड) से सम्मानित किया गया है। उन्हें विलुप्त हो रहे ग्रेटर एजुटैंट स्टोर्क (हरगिला सारस पक्षी) और उसके वेटलैंड निवास के संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया है। 4. वैशाली रमेश बाबू को मिली ग्रैंडमास्टर की उपाधि : अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने 2 मई को भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया। कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं। स्पोर्ट (SPORT) 5. वेस्टइंडीज क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर 5 साल का बैन : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 मई को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डेवोन थॉमस को 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया। उन पर श्रीलंका, यूएई और वेस्टइंडीज की क्रिकेट लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे थे। निधन (OBITUARY) 6. CPI के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का निधन : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का आज यानी 3 मई को तड़के में लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव भी थे। वह 70 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 3 मई का इतिहास : 1913 में आज के ही दिन भारत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म 15 हजार रुपये की लागत और 6 महीने, 27 दिन के अथक प्रयास के बाद बनी थी। इसके बाद 21 अप्रैल, 1913 को बॉम्बे के ओलंपिया थियेटर में कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। फिर, बॉम्बे के कॉरोनेशन सिनेमाहॉल में भारत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज की गई। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके साथ ही ये तारीख और दादा साहेब फाल्के का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments