Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 04 जून:मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी क्लॉडिया शेनबॉम, केदार...

करेंट अफेयर्स 04 जून:मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी क्लॉडिया शेनबॉम, केदार जाधव ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

जापान और भारत के बीच ‘कोडशेयर’ समझौता हुआ। ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद हुई। वहीं, केदार जाधव ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. क्लॉडिया शेनबॉम मैक्सिको की पहली राष्ट्रपति बनेंगी: 2 जून को मैक्सिको में हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की क्लॉडिया शेनबॉम ने जीत हासिल की। मैक्सिको के 200 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला देश की राष्ट्रपति बनेंगीं। 2. जापान और भारत के बीच ‘कोडशेयर’ समझौता हुआ: 3 जून को जापान एयरलाइंस ने इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता किया। इससे जापान की विमानन कंपनी को घरेलू एयरलाइन नेटवर्क के 14 डेस्टिनेशन तक अपनी सेवाओं को एक्सटेंड करने में मदद मिलेगी। नेशनल (NATIONAL) 3. ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद: 3 जून को महाराष्ट्र की नागपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई। उन्‍हें ये सजा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में सुनाई गई है। जांच एजेंसियों की शुरुआती जांच में सामने आया था कि निशांत कोड गेम्स के जरिए ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी जानकारी ISI को भेजा करता था। स्पोर्ट्स (SPORTS) 4. केदार जाधव ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की: 3 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। जाधव ने 2014 से 2020 के बीच भारत के लिए 73 वनडे और 9 T20 मैच खेले हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 04 जून का इतिहास: 2003 में डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय एमीलिया वेगा पोलांको मिस यूनिवर्स 2003 बनीं थीं। एमीलिया 1994 के बाद सबसे कम उम्र की मिस यूनिवर्स बनने वाली दूसरी महिला बनीं थीं। वे 6’2” की ऊंचाई के साथ सबसे लंबी विनर भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments