Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 04 मई:डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को 'ग्रीन ऑस्कर' मिला, केंद्र...

करेंट अफेयर्स 04 मई:डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ‘ग्रीन ऑस्कर’ मिला, केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट से बैन हटाया

NPCI ने नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा। वहीं, मसाले बनाने वाली सभी कंपनियों की फैक्ट्रियों का इंस्पेक्शन होगा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट से बैन हटाया: 4 मई को भारत सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया। हालांकि, इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी है। यानी जो प्याज एक्सपोर्ट की जाएगी उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन यानी एक हजार किलो होना जरूरी है। अवॉर्ड (AWARD) 2. डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ‘ग्रीन ऑस्कर’ मिला: 2 मई को लंदन में रॉयल ज्योग्राफिकल सोसायटी पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें असम की रहने वाली डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 3. मसाले बनाने वाली सभी कंपनियों की फैक्ट्रियों का इंस्पेक्शन होगा: 2 मई को भारत के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने MDH और ऐवरेस्ट समेत सभी मसाला मिक्स बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग और जांच के आदेश दिए। रेगुलेटर ने कहा कि इस सेक्टर में जांच का दायरा बढ़ाया गया है, क्योंकि ग्लोबल रेगुलेटर्स दो पॉपुलर लोकल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की जांच कर रहे हैं। 4. NPCI नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाएगा: 2 मई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) नामीबिया के लिए UPI की तरह इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम डेवलप करने में मदद करने की घोषणा की। NIPL ने इसके लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक एग्रीमेंट में साइन किया है। बिजनेस (BUSINESS) 5. कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा: 2 मई को सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर 8,640.5 करोड़ रुपए रहा। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 04 मई का इतिहास: 1959 में आज के दिन ही संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी, जिसमें 1958 के संगीत क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित किया गया था। इससे पहले इसे ग्रामोफोन अवॉर्ड कहा जाता था। ग्रैमी अवॉर्ड को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments