Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 05 जून:पीएम मोदी ने की 'एक पेड़ मां के नाम'...

करेंट अफेयर्स 05 जून:पीएम मोदी ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे टॉप पर

नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दिया। यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने रुबिका के साथ समझौता किया। वहीं, यूरोपीय देश स्लोवेनिया ने फिलीस्तीन को मान्यता दी। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 1. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत: 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत पीएम मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा भी लगाया। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 2. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025: 5 जून को दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की। इसमें IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को वर्ल्ड की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है। नेशनल (NATIONAL) 3. नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दिया: 5 जून को ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री थे। 4. यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने रुबिका के साथ समझौता किया: 5 जून को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूनिवर्सिटी ने दुनिया के टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबिका के साथ समझौता किया। यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र के कर्जत में स्कूल शुरू करने के लिए यह समझौता किया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. स्लोवेनिया ने फिलीस्तीन को मान्यता दी: 4 जून को स्लोवेनिया फिलीस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने वाला नया यूरोपीय देश बन गया। इसके पहले स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे फिलीस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दे चुके हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 05 जून का इतिहास: 1981 में आज के दिन ही पहली बार 5 लोगों के AIDS से संक्रमित होने का पता चला था। ये सभी समलैंगिक थे। इम्युनिटी कम होने की वजह से कुछ महीने बाद पांचों की मौत हो गई थी। शुरुआत में ये बीमारी सिर्फ समलैंगिक लोगों में ही होती थी। इस वजह से इसे गे-रिलेटेड इम्यून डेफिसिएंसी, गे कैंसर या गे मेंस निमोनिया नाम दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments