Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 06 जून:राकेश मोहन जोशी IIFT के कुलपति बने, गोदावरी बायोकेमिकल प्लांट...

करेंट अफेयर्स 06 जून:राकेश मोहन जोशी IIFT के कुलपति बने, गोदावरी बायोकेमिकल प्लांट का उद्धाटन हुआ

ओलेग ने स्पेस में 1000 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। NPCI ने UPI के लिए पेरू से साझेदारी की। वहीं, रोहित शर्मा 600 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 1. गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने बायोकेमिकल प्लांट का उद्धाटन किया: 6 जून को सोमैया ग्रुप की गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने महाराष्ट्र के सकरवाड़ी में नए बायोकेमिकल प्लांट का उद्धाटन किया है। इस प्लांट में बायो-बेस्ड कैमिकल्स का निर्माण किया जाएगा। नियुक्ति (APPOINTMENT) 2. राकेश मोहन जोशी IIFT के कुलपति बने: 5 जून को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) ने प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी को नया कुलपति नियुक्त किया। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन मैनेजमेंट (IIFM), बेंगलुरु में डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त (Deputized) थे। बिजनेस (BUSINESS) 3. NVIDIA दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वैल्युएबल कंपनी बनी: 5 जून को अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA कॉर्प दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई। कंपनी का मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर (करीब 251 लाख करोड़) हो गया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट ने उड़ान भरी: 5 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:22 बजे बोइंग स्टारलाइनर मिशन लॉन्च हुआ। इसमें भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए। 5. ओलेग ने स्पेस में 1000 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया: 5 जून को रूसी एस्ट्रोनॉट ओलेग कोनोनेंको ने स्पेस में सबसे ज्यादा दिनों तक रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 59 वर्षीय ओलेग ने स्पेस में अपने 1000 दिन पूरे कर लिए हैं। 6. NPCI ने UPI के लिए पेरू से साझेदारी की: 5 जून को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेरू के सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ पेरू (BPRP) के साथ समझौता किया। इस समझौते के तहत NPCI पेरू में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) विकसित करेगा। स्पोर्ट्स (SPORTS) 7. रोहित शर्मा 600 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने: 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित, इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 06 जून का इतिहास: 1981 में आज के दिन ही बिहार के मानसी से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी। हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 9 डिब्बों की ट्रेन पुल से गुजर रही थी, तभी एक झटका लगा और ट्रेन के 7 डिब्बे नदी में जा गिरे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments