Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 07 मई:संजय कुमार मिश्रा GSTAT के पहले अध्यक्ष नियुक्त, व्लादिमीर पुतिन 5वीं...

करेंट अफेयर्स 07 मई:संजय कुमार मिश्रा GSTAT के पहले अध्यक्ष नियुक्त, व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्टारलाइन मिशन टल गया। ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्ट सक्सेसफुल हुआ। वहीं, BSNL ने देशभर में अगस्त से 4G सर्विस शुरू करने का ऐलान किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने: 7 मई को व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। पुतिन का शपथ ग्रहण समारोह मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में हुआ। रूस में 15-17 मार्च को हुए चुनाव में पुतिन को 88% वोट मिले थे। जबकि, अपोजिशन पार्टी के निकोले खारितोनोव को सिर्फ 4% वोट ही मिले थे। 2. सुनीता विलियम्स का मिशन टल गया: 7 मई को भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइन मिशन टल गया। इस ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8:04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था। नेशनल (NATIONAL) 3. ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्ट सक्सेसफुल: 6 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने बताया कि सेमी क्रायोजेनिक इंजन के डेवलपमेंट में एक और टेस्ट पास कर लिया है। सेमी क्रायोजेनिक इंजन को स्टार्ट करने के लिए प्रीबर्नर को इगनाइट करना पड़ता है। इसी का टेस्ट सक्सेसफुल रहा। नियुक्ति (APPOINTMENT) 4. संजय कुमार मिश्रा GSTAT के पहले अध्यक्ष बने: 6 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिटायर्ड चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को गुड्स एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्‍यूनल (GSTAT) के पहले अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। संजय कुमार का चयन भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति ने किया। बिजनेस (BUSINESS) 5. BSNL देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4G सर्विस: 6 मई को पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसी साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करने की घोषणा की। BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 07 मई का इतिहास: 1913 में आज के दिन ही रवींद्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रवींद्रनाथ टैगोर यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। रवींद्रनाथ का जन्म आज के दिन (7 मई 1861) कोलकाता में हुआ था। इन्हें मिला ये नोबेल पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में भारत को मिला इकलौता नोबेल सम्मान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments