Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 08 मई:'रन फॉर विकसित भारत' में 5 हजार छात्रों ने...

करेंट अफेयर्स 08 मई:’रन फॉर विकसित भारत’ में 5 हजार छात्रों ने लगाई दौड़, सुजई रैना वीजा के कंट्री मैनेजर बने

श्रीलंका ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर डेवलप करने की मंजूरी दी। ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प का Q4FY24 में मुनाफा 18% बढ़ा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन: 8 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और विकास भारत एंबेसडर क्लब ने ‘रन फॉर विकसित भारत’ मैराथॉन का आयोजन किया। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने DU के नॉर्थ कैंपस से मैराथॉन को हरी झंडी दिखाई। 2. केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट जारी: 7 मई को केरल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया। राज्य के कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में 6 मामले सामने आए। वहीं, त्रिशूर में इस फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बिजनेस (BUSINESS) 3. हीरो मोटोकॉर्प का Q4FY24 में मुनाफा 18% बढ़ा: 8 मई को टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1016.05 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 4. श्रीलंका-अडाणी ग्रुप की ग्रीन पॉवर एनर्जी डील हुई: 7 मई को श्रीलंका की सरकार ने गौतम अडाणी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर डेवलप करने की मंजूरी दी। श्रीलंका के मन्नार और पूनरीन में अडाणी ग्रीन एनर्जी विंड पॉवर स्टेशन यानी पवन ऊर्जा स्टेशन बनाएगी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 वैक्सीन बंद की: 7 मई को ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया। कंपनी अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं करेगी। नियुक्ति (APPOINTMENT) 6. वीजा ने सुजई रैना को भारत का कंट्री मैनेजर नियुक्त किया: 7 मई को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म वीजा ने सुजई रैना को भारत के लिए कंट्री मैनेजर नियुक्त किया। सुजई भारत में वीजा के लिए बिजनेस डेवलपमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। 7. इंटरनेशनल नंबर से UPI कर सकेंगे NRI कस्टमर्स: 6 मई को ICICI बैंक ने नॉन रेसिडेंट इंडियन (NRI) कस्टमर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा शुरू की है। ICICI बैंक के NRI कस्टमर अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भारत में UPI पेमेंट के लिए कर सकेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 08 मई का इतिहास: 1828 में रेड क्रॉस संस्थान की स्थापना करने वाले हेनरी ड्यूनेंट का जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ था। रेड क्रॉस दुनियाभर में प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध और अन्य संकटों से पीड़ित लोगों की मदद करता है। रेड क्रॉस बनाने के लिए हेनरी ड्यूनेंट को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। आज के दिन हेनरी की याद में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments