Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 11 मई:आर लक्ष्मीकांत राव RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने, 20 साल...

करेंट अफेयर्स 11 मई:आर लक्ष्मीकांत राव RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने, 20 साल बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकराया

इंडियन कोस्ट गार्ड और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता हुआ। ISRO ने 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। वहीं, फिलीस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ। नियुक्ति (APPOINTMENT) 1. आर लक्ष्मीकांत राव RBI के ED नियुक्त: 11 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आर लक्ष्मीकांत राव को तत्काल प्रभाव से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त किया। राव इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन में चीफ जनरल मैनेजर इन चार्ज के तौर पर काम कर रहे थे। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. दो दशक बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकराया: 10 मई को दुनिया का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान 20 सालों बाद धरती से टकराया। सोलर तूफान की वजह से दुनिया की कई जगहों पर ध्रुवीय ज्योति (ऑरोरा) की घटनाएं देखने को मिलीं। इस दौरान सौर तूफान की वजह से आसमान अलग-अलग रंगों का दिखाई दिया। 3. फिलीस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ: 10 मई को यूनाइटेड नेशंस (UN) में फिलीस्तीन ने सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। ये प्रस्ताव अरब देशों की मांग पर लाया गया था। भारत ने फिलीस्तीन के पक्ष में वोट दिया। नेशनल (NATIONAL) 4. ISRO ने 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया: 9 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने PS4 रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। यह इंजन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए किया जाता है। डिफेंस (DEFENCE) 5. ICG और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता हुआ: 10 मई को रक्षा मंत्रालय ने इंडियन कोस्ट गार्ड (IGC) और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता होने की जानकारी दी। IGC और हिंडालको के बीच यह समझौता स्वदेशी समुद्री-ग्रेड एल्यूमिनियम के निर्माण और आपूर्ति के लिए किया गया है, जिससे शिपयार्ड जहाजों का निर्माण किया जाएगा। बिजनेस (BUSINESS) 6. टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा: 10 मई को ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स ने Q4FY24 और सालाना नतीजे जारी किए। इसमें कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए हो गया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 11 मई का इतिहास: 1998 में आज के दिन ही भारत ने राजस्थान के पोखरण में 3 परमाणु बमों का परीक्षण किया था। खेतोलाई गांव के पास कुल 5 टेस्ट हुए थे। इसके साथ ही भारत भी परमाणु हथियारों वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने टेस्ट के सफल होने की घोषणा की थी। इस परीक्षण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’ का नारा दिया था। इसी वजह से हर साल 11 मई को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments