Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 15 मई:आसमान में उड़ने वाले अस्पताल 'भीष्म' का सफल परीक्षण...

करेंट अफेयर्स 15 मई:आसमान में उड़ने वाले अस्पताल ‘भीष्म’ का सफल परीक्षण हुआ, भारत-फ्रांस के बीच ‘शक्ति’ सैन्य अभ्यास शुरू

मणिका बत्रा वर्ल्ड टॉप-25 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। रामचरितमानस को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल किया। वहीं, प्रणव वेंकटेश ने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप जीती। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… निधन (OBITUARY) 1. राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ: 15 मई को सिंधिया घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। 70 वर्षीय राजमाता पिछले तीन महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। डिफेंस (DEFENCE) 2. आसमान में उड़ने वाले अस्पताल का सफल परीक्षण: 14 मई को इंडियन एयर फोर्स ने आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बैटल फील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया। वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को जमीन पर उतारा गया। 3. भारत-फ्रांस के बीच ‘शक्ति’ अभ्यास शुरू: 13 मई को मेघालय के उमरोई में भारत और फ्रांस के बीच 7वां ‘शक्ति’ सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। 26 मई तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के उद्धाटन समारोह में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ और 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रन्ना सुधाकर जोशी ने भाग लिया। स्पोर्ट्स (SPORTS) 4. टेबल टेनिस में वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें नंबर पर मणिका: 14 मई को सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ने नया रिकॉर्ड कायम किया। मणिका ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन की वांग मानयू और वर्ल्ड नंबर-14 जर्मनी की नीना मिट्टेलहम को हराया। 5. प्रणव दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियन बने: 13 मई को दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 का फाइनल खेला गया। इसमें भारत के ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने 7 अंकों के साथ बेहतर टाईब्रेक से इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीत लिया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 6. रामचरितमानस यूनेस्को की धरोहरों में शामिल: 13 मई को प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी एशिया पैसिफिक (MOWCAP) के रीजनल रजिस्टर की 10वीं बैठक हुई। इसमें गोस्वामी तुलसीदास की रचित रामचरितमानस की पांडुलिपि को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड की सूची में शामिल किया गया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 15 मई का इतिहास: 1928 में आज के दिन ही पहली बार बच्चों का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस पर्दे पर आया था। डिज्नी ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘प्लेन क्रेजी’ की टेस्ट स्क्रीनिंग की थी। 6 मिनट की इस फिल्म में मिकी और दूसरे कैरेक्टर एक प्लेन बनाने का प्रयास करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments