Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 16 मई:PhonePe ने श्रीलंका में UPI सुविधा लॉन्च की, केंद्र सरकार...

करेंट अफेयर्स 16 मई:PhonePe ने श्रीलंका में UPI सुविधा लॉन्च की, केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया

पूर्व राज्यपाल और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. कमला बेनीवाल का निधन हुआ। पहली बार 14 लोगों को CAA के तहत भारत की नागरिकता मिली। वहीं, नीरज चोपड़ा को नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में गोल्ड जीता। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… बिजनेस (BUSINESS) 1. केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया: 16 मई को केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) यानी विंडफॉल टैक्स को घटा दिया। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 5,700 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया। 2. महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा 32% बढ़ा: 16 मई को ऑटोमोबाईल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) की प्रॉफिट रिपोर्ट जारी की। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 31.5% बढ़कर ₹2,038 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹1,549 करोड़ का मुनाफा हुआ था। निधन (OBITUARY) 3. पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन: 15 मई को राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता डॉ. कमला बेनीवाल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। कमला बेनीवाल राजस्थान की पहली महिला मंत्री थीं। नेशनल (NATIONAL) 4. पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिली: 15 मई को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। साथ ही उन्होंने CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता देने का ऐलान किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. श्रीलंका में PhonePe ने UPI लॉन्च किया: 15 मई को भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी फोनपे (PhonePe) ने श्रीलंका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सुविधा लॉन्च की। इसके लिए फोनपे ने श्रींलकाई कंपनी लंकापे (LankaPay) के साथ डील साइन की है। स्पोर्ट्स (SPORTS) 6. नीरज चोपड़ा को नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में गोल्ड: 15 मई को भुवनेश्वर में नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 7. 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर 6.7% हुई: 15 मई को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) ने देश के शहरी इलाकों में बेरोजगारी को लेकर रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक शहर में रह रहे 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई। 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह दर 6.7% रही। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 16 मई का इतिहास: 1929 में आज के दिन ही फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी। पहली ऑस्कर सेरेमनी में जैनेथ गेनर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। कैलिफोर्निया के रूजवेल्ट होटल में करीब 250 लोगों की उपस्थिति में ऑस्कर सेरेमनी का आयोजन हुआ था। कुल 12 कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स दिए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments