Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 21 मई:देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल एग्जीबिशन FABEXA का उद्धाटन, सीरम इंस्टीट्यूट ने...

करेंट अफेयर्स 21 मई:देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल एग्जीबिशन FABEXA का उद्धाटन, सीरम इंस्टीट्यूट ने अफ्रीका को मलेरिया वैक्सीन भेजी

WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने कुश्ती में ओलिंपिक 2024 के लिए सिलेक्शन ट्रायल टेस्ट नहीं होने की घोषणा की। लाई चिंग-ते ताइवान के नए राष्ट्रपति बने। वहीं, ONGC का चौथी-तिमाही में मुनाफा 78% बढ़ा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 1. FABEXA 2024 का उद्धाटन हुआ: 21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के गांधीनगर में 9वें टेक्सटाइल एग्जीबिशन फेबेक्सा (FABEXA) का उद्धाटन किया। यह चार दिवसीय एग्जीबिशन 24 मई तक चलेगी। स्पोर्ट्स (SPORTS) 2. पेरिस ओलिंपिक के लिए पहलवानों का ट्रायल नहीं होगा: 21 मई को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कुश्ती में ओलिंपिक 2024 के लिए सिलेक्शन ट्रायल टेस्ट नहीं होने की घोषणा की। इस फैसले के बाद विभिन्न कैटेगरी में कोटा विजेता पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेशनल (NATIONAL) 3. सीरम इंस्टीट्यूट ने अफ्रीका को मलेरिया वैक्सीन भेजी: 20 मई को पुणे में वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अफ्रीका को ‘R21/Matrix-M’ मलेरिया वैक्सीन का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और नोवावैक्स के मैट्रिक्स-एम एडजुवेंट ने मिलकर बनाया है। बिजनेस (BUSINESS) 4. ONGC का चौथी-तिमाही में मुनाफा 78% बढ़ा: 20 मई को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) की प्रोफिट रिपोर्ट जारी की। इसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 78% बढ़कर ₹11,526 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹6,478 करोड़ रहा था। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. लाई चिंग-ते ताइवान के नए राष्ट्रपति बने: 20 मई को ताइवान की राजधानी ताइपे में लाई चिंग-ते ने नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। लाई चिंग-ते ने पूर्व राष्ट्रपति साई इंग-वेन की जगह ली, जिन्होंने 8 साल तक देश का नेतृत्व किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 21 मई का इतिहास: 1991 में आज के दिन ही श्रीपेरबंदूर में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी का फिदायीन हमले में निधन हुआ था। हमले की जिम्मेदारी श्रीलंका के आतंकी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने ली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments