Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 24 मई:जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में पदभार संभाला,...

करेंट अफेयर्स 24 मई:जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में पदभार संभाला, 15 वर्षीय प्रतिस्मिता ने 133 किग्रा. वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शाहिद आफरीदी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया। कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर को अवॉर्ड मिला। वहीं, कमल किशोर ने यूनइटेड नेशंस में SRSG पद संभाला। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नियुक्ति (APPOINTMENT) 1. जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में पदभार संभाला: 24 मई को जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने चीफ जस्टिस संजय वी गंगापुरवाला की जगह ली, जो 23 मई को रिटायर्ड हुए। स्पोर्ट्स (SPORTS) 2. ICC ने शाहिद आफरीदी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया: 24 मई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद आफरीदी को आगामी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। आफरीदी से पहले ICC युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसेन बोल्ट को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एम्बेसडर बना चुकी है। 3. झारखंड की प्रतिस्मिता ने वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया: 23 मई को स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SAI) के मुताबिक साउथ अमेरिका के पेरू में वर्ल्ड यूथ वेलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 भारतीय वेटलिफ्टर्स ने गोल्ड मेडल्स जीते। 15 साल की स्टार वेटलिफ्टर प्रतिस्मिता भोई ने 40 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। अवॉर्ड (AWARD) 4. कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर को अवॉर्ड मिला: 23 मई को 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर चिदानंद एस. नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को ला सिनेफ फर्स्ट प्राइज दिया गया। इस फिल्म को फिल्ममेकर चिदानंद एस. नायक ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टीवी विंग में एक साल की पढ़ाई के बाद बनाया था। नियुक्ति (APPOINTMENT) 5. कमल किशोर ने यूनइटेड नेशंस में SRSG पद संभाला: 23 मई को यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (UNDRR) के मुताबिक भारतीय अधिकारी कमल किशोर ने स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द सेक्रेटरी जनरल (SRSG) का कार्यभार संभाला। वह यूनाइटेड नेशंस (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 24 मई का इतिहास: 1920 में आज के दिन ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापना हुई थी। आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक सर सैयद अहमद खान ने 1877 में एक स्कूल की स्थापना की थी, जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना। फिर 1920 से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में जाना जाता है। यह भारत की प्रमुख केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में से एक है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments