एचआर जगन्नाथ हैवस एयरोटेक इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने। इंडियन आर्मी और IOCL के बीच हाइड्रोजन समझौता हुआ। वहीं, चुनयिंग चीन की वाइस फॉरेन मिनिस्टर बनीं। स्पोर्ट्स (SPORTS) 1. ICC ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को लिस्ट-A का दर्जा दिया: 28 मई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को लिस्ट-A का दर्जा दे दिया है। यह किसी एसोसिएट देश की आधिकारिक तौर पर लिस्ट-A का दर्जा पाने वाली दूसरी टी-20 लीग बन गई है। एसोसिएट यानी जिन्हें ICC ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं दिया। नियुक्ति (APPOINTMENT) 2. एचआर जगन्नाथ हैवस एयरोटेक इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने: 28 मई को सत्यसाई ग्रुप की हैवस एयरोटेक इंडिया लिमिटेड ने एचआर जगन्नाथ को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया। इससे पहले जगन्नाथ एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) में सीईओ थे। 3. DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल बढ़ा: 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी की बैठक में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वेंकटपति कामत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। वह 31 मई 2025 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। डिफेंस (DEFENCE) 4. इंडियन आर्मी और IOCL के बीच हाइड्रोजन समझौता: 27 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में इंडियन आर्मी ने सेना में ग्रीन और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत IOCL ने इंडियन आर्मी को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस दी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. चुनयिंग चीन की वाइस फॉरेन मिनिस्टर बनीं: 27 मई को चीन की सरकार ने असिस्टेंट फॉरेन मिनिस्टर ‘हुआ चुनयिंग’ को वाइस फॉरेन मिनिस्टर नियुक्त किया। चीन के विदेश मंत्रालय में 5 वाइस मिनिस्टर होते हैं। चुनयिंग इनमें शामिल इकलौती महिला हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 28 मई का इतिहास: 1959 में आज के दिन ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एबल और बेकर नाम के दो बंदरों को स्पेस में भेजा था। ये पहले बंदर थे, जो जिंदा लौटे थे। दोनों स्पेस में 483 किमी की ऊंचाई तक गए और करीब 9 मिनट तक वहां रहे थे।