Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 29 मई:विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने, सत्यदीप गुप्ता...

करेंट अफेयर्स 29 मई:विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने, सत्यदीप गुप्ता ने माउंट ल्होत्से और एवरेस्ट पर दोहरी चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया

भारत में क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर का निर्माण होगा। टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की। वहीं, रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नियुक्ति (APPOINTMENT) 1. विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने: 29 मई को विदेश मंत्रालय ने विजय खंडूजा को कैमरून में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया। वह अभी जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। नेशनल (NATIONAL) 2. सत्यदीप गुप्ता ने एक साथ दोहरी चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया: 27 मई को भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने एक ही मौसम में माउंट एवरेस्ट और माउंट माउंट ल्होत्से पर दो बार चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 11 घंटे और 15 मिनट में दो चोटियों को पार कर इतिहास रच दिया। बिजनेस (BUSINESS) 3. देश में बनेगा क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर: 28 मई को भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IIT बॉम्बे के साथ सेमीकंडक्टर सेंसिंग टूल को लेकर समझौता किया। इसके तहत TCS और IIT बॉम्बे मिलकर देश के पहले क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर का निर्माण करेंगे। 4. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की: 28 मई को टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए पॉलिसी होल्डर्स तुरंत 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह सर्विस कस्टमर्स को कवरेज खोए बिना अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के अगेंस्ट लोन लेने की सुविधा देती है। स्पोर्ट्स (SPORTS) 5. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया: 27 मई को सऊदी अरब के रियाद शहर में फुटबॉल के सऊदी प्रो लीग 2024 का फाइनल मैच खेला गया। इसमें अल नासर टीम ने अल इत्तिहाद को 4-2 से हराकर सीजन जीत लिया। अल नासर टीम की तरफ से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 29 मई का इतिहास: 1953 में आज के दिन ही एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह की थी। दोनों पर्वतारोही ऐसा करने वाले पहले शख्स थे। पूरी दुनिया को ये खबर 4 दिन बाद यानी 2 जून 1953 को मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments