Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 30 मई:मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला, देश...

करेंट अफेयर्स 30 मई:मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला, देश की पहली 3D टेक्नोलॉजी मिसाइल ‘अग्निबाण’ लॉन्च

भारत ने स्वदेशी रुद्रम-II एयर-टु-ग्राउंड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। वहीं, नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… अवॉर्ड (AWARD) 1. मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला: 30 मई को जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस (UN) के हेडक्वार्टर में इंटरनेशनल यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स डे 2024 का आयोजन किया गया। इसमें UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय महिला पीसकीपर मेजर राधिका सेन को सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया। डिफेंस (DEFENCE) 2. देश की पहली 3D टेक्नोलॉजी मिसाइल ‘अग्निबाण’ लॉन्च: 30 मई को प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने मिसाइल अग्निबाण (सबऑर्बिटल टेक डेमोंस्ट्रेटर) SoRTed-01 लॉन्च की। इस मिसाइल को सतीश धवन स्पेस सेंटर में देश के पहले और इकलौते प्राइवेट लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया। 3. DRDO की रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण: 29 मई को भारत ने स्वदेशी रुद्रम-II एयर-टु-ग्राउंड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से सुखोई-30 MKI फाइटर प्लेन से इसे लॉन्च किया गया। फ्लाइट टेस्ट में इसके सभी रेंज ट्रेकिंग इंस्ट्रूमेंट जैसे- इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम, रडार और टेलिमेट्री स्टेशन पर नजर रखी गई। इसकी सभी तकनीकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया: 30 मई को नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में किया गया। साउथ कोरिया और जापान की सेना ने भी इस बात की पुष्टि की और इसकी कड़ी निंदा की है। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 5. इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने: 29 मई को फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए। वे फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 6. ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ मोबाइल ऐप लॉन्च: 28 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए रिटेल निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 मई का इतिहास: 1826 में आज के दिन ही हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था। 8 पेज का यह साप्ताहिक अखबार हर मंगलवार को कलकत्ता से निकलता था। कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे। इस अखबार के प्रकाशन के उपलक्ष्य में हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments