कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL के फाइनल में पहुंच गई है। KKR ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता की टीम चौथी बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2021 में फाइनल पहुंची थी। वहीं, हैदराबाद ने दूसरी बार क्वालिफायर-1 गंवाया है। अब भी सनराइजर्स के पास क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली। श्रेयस अय्यर ने ट्रैविस हेड के ओवर में लगातार 4 बाउंड्री जमाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 3 सिक्स और एक चौका जमाया। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : वेंकटेश और श्रेयस की फिफ्टी; स्टार्क को 3 विकेट
SRH से राहुल त्रिपाठी ने 55 रन की पारी खेली। वे फिफ्टी जमाने वाले टीम के इकलौते बल्लेबाज रहे। उनके अलावा हेनरिक क्लासन ने 32 और पैट कमिंस ने 30 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। रन चेज में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 बॉल पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 बॉल पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर 97 रनों की साझेदारी हुई। पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
KKR के मैच विनर्स SRH का बेस्ट परफॉर्मर हैदराबाद की हार के कारण मैच के टार्निंग पॉइंट 1. पावरप्ले में स्टार्क की गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले के अंदर हैदराबाद के तीन बैटर्स को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने पहले ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। उसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में लगातार दो झटके दिए। इससे हैदराबाद के बैटर्स दबाव में आ गए। 2. श्रेयस के कैच ड्रॉप
10वें ओवर की पहली बॉल पर क्लासन-त्रिपाठी से श्रेयस का हाई कैच छूट गया। फिर अगले ओवर में नटराजन की बॉल पर हेड ने श्रेयस का कैच ड्रॉप किया। जब श्रेयस का दूसरा कैच छूटा, तब वे 14 रन ही बना सके थे। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन KKR: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर),रमनदीप सिंह , वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती। SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, विजयकांत वियषकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
इम्पैक्ट- सनवीर सिंह।
कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में पहुंचा:8 विकेट से जीता पहला क्वालिफायर, हार के बावजूद हैदराबाद के पास मौका; स्टार्क जीत के हीरो
RELATED ARTICLES