Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousकोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम:मुंबई को IPL सीजन में दूसरी...

कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम:मुंबई को IPL सीजन में दूसरी बार हराया; चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 60वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इसी के साथ टीम ने मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। KKR इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है। टीम ने 8वीं बार इस लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई है। कोलकाता ने मुंबई को सीजन में दूसरी बार हराया है। शनिवार को कोलकाता में बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवर का खेला गया। कोलकाता ने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन की बना सकी। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रोचक फैक्ट प्लेयर्स परफॉर्मेंस: वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए
KKR से वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 और नितिश राणा ने 33 रन बनाए। पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए। MI की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 65 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वरुण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कोलकाता के मैच विनर्स… मुंबई की हार के कारण… मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन यहां से मैच रिपोर्ट… पावरप्ले में कोलकाता की खराब शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 5 ओवर में 45 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए थे। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने 150 पार पहुंचाया
कोलकाता को 40 रन पर तीसरा झटका लगा। यहां से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमान संभाली और स्कोर 157 तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर ने 42, नितिश राणा ने 33, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। रन चेज : मुंबई के ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप
158 रन का टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 42 बॉल पर 65 रन की साझेदारी की। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए
मुंबई ने पावरप्ले के बाद लगातार विकेट गंवाए। टीम को 65 रन पर पहला झटका लगा। उसके बाद तय 16 ओवर में 139 रन बनाते-बनाते 8 विकेट गंवा दिए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल बधेरा, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा। इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments