Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousकोहली के डायरेक्ट हिट से शाहरुख रनआउट:गुजरात ने गंवाए 3 बॉल पर...

कोहली के डायरेक्ट हिट से शाहरुख रनआउट:गुजरात ने गंवाए 3 बॉल पर 3 विकेट, स्वप्निल सिंह ने लगाया विनिंग सिक्स; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। स्वप्निल सिंह ने छक्का लगाकर RCB को जीत के पार पहुंचाया। विराट कोहली के डायरेक्ट हिट से शाहरुख खान रनआउट हुए, वहीं गुजरात टाइटंस ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए। RCB vs GT मैच के मोमेंट्स… 1. कर्ण शर्मा ने दिया मिलर को जीवनदान
RCB के कर्ण शर्मा ने डेविड मिलर को जीवनदान दिया। 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने शॉर्ट पिच फेंकी, मिलर ने पुल किया लेकिन बॉल फाइन लेग की दिशा में चली गई। वहां मौजूद कर्ण शर्मा ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई। जीवनदान के वक्त मिलर 24 रन के स्कोर पर थे। उन्हें अगले ओवर में कर्ण शर्मा ने ही कैच आउट करा दिया, मिलर ने 30 रन बनाए। 2. कोहली ने डायरेक्ट हिट से रन आउट किया
13वें ओवर में RCB के विराट कोहली ने डायरेक्ट हिट मारकर शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर की चौथी बॉल विजयकुमार वैशाख ने फुलर लेंथ फेंकी, राहुल तेवतिया ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला। यहां नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े शाहरुख ने रन दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन तेवतिया ने उन्हें वापस भेज दिया। इतने में कोहली ने बॉल उठाई और स्टंप्स को थ्रो मार दिया। शाहरुख को 37 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 3. गुजरात ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए
पारी के 20वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए और टीम ऑलआउट हो गई। विजयकुमार वैशाख ने पहली बॉल पर मानव सुथार और तीसरी बॉल पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा। वहीं दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा रनआउट हो गए। इस तरह गुजरात ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए और टीम ऑलआउट हुई। 4. स्वप्निल सिंह ने लगाया विनिंग सिक्स
RCB के स्वप्निल सिंह ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 14वें ओवर की चौथी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ फेंकी, स्वप्निल ने सामने की दिशा में छक्का लगाया और बेंगलुरु को 4 विकेट से जीत दिला दी। स्वप्निल 9 बॉल में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 5. जेमिमा-हरलीन पहुंचीं मैच देखने
इंडिया विमेंस टीम की 2 क्रिकेटर RCB और GT के बीच IPL मैच देखने के लिए बेंगलुरु पहुंचीं। जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलीन देओल इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही हैं। इस दौरान वह IPL मैच देखने भी पहुंच गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments