टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वार्म-अप मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली ने IPL के बाद खेल से छोटा ब्रेक ले लिया है। इस वजह से 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के वार्म-अप मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी देर से टीम से जुड़ेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच 25 मई को रवाना हो गया। पहले बैच के साथ स्टार बैटर विराट कोहली नहीं गए हैं। BCCI के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कोहली ने हमें पहले ही सूचित कर दिया था कि वह देर से टीम में शामिल होंगे और यही कारण है कि BCCI ने उनके वीजा अपॉइनमेंट को देरी से रखा है। उनके 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है। BCCI उनके रिक्वेस्ट पर सहमत हो गया है। BCCI ने टीम का फोटो पोस्ट किया
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पहले बैच के रवाना होने का फोटो BCCI ने पोस्ट किया है। इसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी और टीम स्टाफ शामिल थे। दूसरा बैच IPL 2024 के फाइनल मैच के बाद सोमवार को रवाना होगा। शानदार फॉर्म में कोहली
कोहली ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। वो इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए, उनकी औसत 61.75 और स्ट्राइक रेट 153 से भी ज्यादा रहा। भारत का पहला मैच आयरलैंड से
इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व : शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।
कोहली छोटे ब्रेक की वजह से वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे:टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए; 1 जून को खेला जाएगा मुकाबला
RELATED ARTICLES