Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousक्या भारत से हारने पर बाहर होगा पाकिस्तान:वर्ल्ड कप में 4 बड़ी...

क्या भारत से हारने पर बाहर होगा पाकिस्तान:वर्ल्ड कप में 4 बड़ी टीमों का समीकरण बिगड़ा; इंग्लैंड-न्यूजीलैंड भी खतरे में

टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेरों ने 4 बड़ी टीमों का समीकरण बिगाड़ दिया है। अमेरिका से हारकर 2009 की चैंपियन पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हारकर 2021 की रनर-अप न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 मैच के बाद भी पहली जीत हासिल नहीं कर सका। वहीं, लगातार 2 मैच हारकर 2014 की चैंपियन श्रीलंका ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की करीब पहुंच गया है। ICC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा था कि हर ग्रुप में 2 मजबूत और 3 कमजोर टीमें रहीं। ताकि चारों ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें ही सुपर-8 स्टेज में पहुंचे और अगला स्टेज चैलेंजिंग हो। लेकिन मजबूत टीमों की हार ने ICC के प्लान पर पानी फेरने का काम कर दिया है। जानते हैं पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हालात इस वक्त कैसे हैं… पाकिस्तान आज हारा तो अगला स्टेज लगभग नामुमिकन
पाकिस्तान अपने पहले ही ग्रुप मैच में अमेरिका से हार गई। इस हार से टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। आज उनका मुकाबला भारत से होगा, यहां अगर टीम हार गई तो लगातार 2 हार से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी। आज पाकिस्तान की हार के बाद अगर भारत ने कनाडा और अमेरिका ने आयरलैंड को हरा दिया तो दोनों ही टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका की 2 टीमें क्वालिफाई हो जाएंगी। वहीं, 2022 की रनर-अप टीम पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा। ग्रुप-ए का समीकरण: भारत-अमेरिका के पास क्वालिफाई करने के ज्यादा मौके
ग्रुप-ए में अमेरिका 2 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारत एक मैच जीतकर 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। क्या भारत से हारकर भी क्वालिफाई कर सकता है पाकिस्तान?
हां, भारत से हारने के बाद अगर पाकिस्तान ने आयरलैंड और कनाडा को हरा दिया तो टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें अमेरिका के दोनों मैच हारने की दुआ करनी होगी। अमेरिका के 2 मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं। दोनों ही टीमें ICC रैंकिंग में अमेरिका से बेहतर हैं और अमेरिका को हराने की दावेदार भी हैं। अगर अमेरिका दोनों मैच हार गई तो उनके और पाकिस्तान दोनों के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए अमेरिका से बेहतर रन रेट रखना होगा। बांग्लादेश से हारकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं
ग्रुप-डी में 2014 की चैंपियन श्रीलंका को लगातार 2 हार मिल चुकी है और टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका और दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हरा दिया। इससे श्रीलंका का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। श्रीलंका के 2 मैच नेपाल और नीदरलैंड से हैं, दोनों मैच जीतने पर भी टीम के 4 ही पॉइंट्स होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें 6-6 पॉइंट्स हासिल कर सुपर-8 में पहुंच सकती हैं। ग्रुप-डी का समीकरण: साउथ अफ्रीका के क्वालिफिकेशन चांस ज्यादा
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के ग्रुप-डी से अगले राउंड में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं। टीम के 2 जीत से 4 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान ने बढ़ाईं न्यूजीलैंड की मुश्किलें
2021 की रनर-अप न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने 84 रन से हरा दिया, इससे टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। उन्हें अब अगला मैच होम टीम वेस्टइंडीज से खेलना है। कीवी टीम अगर वेस्टइंडीज से भी हार गई तो टीम के हालात श्रीलंका जैसे हो जाएंगे। ग्रुप-सी में फिर अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज ने युगांडा को हरा दिया तो दोनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे। इससे अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्वालिफाई कर जाएंगी और न्यूजीलैंड का सफर खत्म हो जाएगा। ग्रुप-सी का समीकरण: अफगानिस्तान कर सकती है क्वालिफाई
ग्रुप-सी में अफगानिस्तान 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं वेस्टइंडीज 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड भी हो सकता है बाहर
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के चांस बन गए हैं। इंग्लैंड का स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। वहीं टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में हार मिल गई। इससे इंग्लैंड के 2 मैचों में एक ही अंक है और टीम बगैर जीत से पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। इंग्लैंड के 2 मैच अब नामीबिया और ओमान के खिलाफ बाकी हैं। दोनों जीतने पर भी टीम के 5 ही पॉइंट्स होंगे। स्कॉटलैंड ने अगर ओमान को हरा दिया तो उनके भी 5 पॉइंट्स हो जाएंगे। इस कंडीशन में बेहतर रन रेट रखने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। ग्रुप-बी का समीकरण: ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफिकेशन चांस ज्यादा
ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर है। वहीं स्कॉटलैंड 2 मैचों में 3 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। ग्राफिक्स: महेश वर्मा **************** भारत-पाकिस्तान मैच की यह खबर भी पढ़ें… क्या भारत-पाक मैच का विजेता सिक्का तय करेगा:2007 के बाद सभी मुकाबले चेजिंग टीम ने जीते; लो-स्कोरिंग हुए सभी मैच मोहम्मद नवाज की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन एक रन लेते हैं और भारतीय टीम पाकिस्तान पर 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर लेती है। अश्विन के साथ उस वक्त क्रीज पर मौजूद विराट कोहली भारतीय जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह वाकया 2022 में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का है। उस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ, लेकिन 9 जून को इसी टूर्नामेंट में जब दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी तो मुमकिन है कि मुकाबले का नतीजा मैच से पहले ही तय हो जाए। पढ़ें पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments