Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousक्रिकेटर डेवोन थॉमस पर लगा 5 साल का बैन:फिक्सिंग के चलते ICC...

क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर लगा 5 साल का बैन:फिक्सिंग के चलते ICC ने सजा दी; वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के डेवोन थॉमस को 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। उन पर श्रीलंका, यूएई और वेस्टइंडीज की क्रिकेट लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसे उन्होंने कबूल कर लिया, जिस कारण ICC ने उन्हें सजा दी। जुर्म कबूल करने के कारण 18 महीने कम हुई सजा
ICC ने बताया कि 34 साल के थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC), एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ने करप्शन के 7 आरोप लगाए थे। थॉमस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल किया, जिस कारण उनकी सजा को 18 महीने कम किया गया। उनकी सजा 23 मई 2023 को शुरू हुई, यहां से 22 मई 2028 तक वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। थॉमस पर लगे ये आरोप ICC मैनेजर बोले- थॉमस की सजा बाकियों के लिए उदाहरण
ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद उन्होंने 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में करप्शन को बढ़ावा दिया। उन्हें मिली सजा बाकी प्लेयर्स के लिए उदाहरण का काम करेगी।’ वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं थॉमस
विकेटकीपर डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी-20 खेले हैं। उनके नाम 300 से ज्यादा रन हैं। वह पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर लेते हैं, उनके नाम 4 विकेट हैं। उन्होंने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments