टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर रविवार को IPL 2024 फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह से मुलाकात की। IPL के इस सीजन का फाइनल रविवार को कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इसमें हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर कोलकाता चैंपियन बनी। गंभीर इस सीजन कोलकाता के मेंटर हैं। गंभीर मैच के बाद जय शाह से मिलने पहुंचे, जिससे उनके भारत के हेड कोच बनने की अटकलें तेज हो गईं। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेने की रेस में सबसे आगे हैं। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक अप्लाई करना होगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने सोमवार (13 अप्रैल) देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। उम्मीदवार 27 मई की शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं
42 साल के गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। वहीं। 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन KKR खिताब जीत चुकी है। गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की एकमात्र कामयाबी 2023 में एशिया कप के रूप में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
गंभीर IPL फाइनल के बाद जय शाह से मिले:टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अटकलें हुईं तेज; दोनों ने फोटो भी क्लिक कराई
RELATED ARTICLES