Saturday, September 7, 2024
HomeMiscellaneousगायत्री-ट्रीसा की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 पेयर को हराया:सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल...

गायत्री-ट्रीसा की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 पेयर को हराया:सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं; पीवी सिंधु बाहर

ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय विमेंस डबल्स जोड़ी ने सिंगापुर ओपन में बड़ा उलटफेर किया है। गुरुवार को सिंगापुर ओपन में दोनों ने राउंड ऑफ-16 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 साउथ कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही को तीन गेम में 21-9, 14-21, 21-15 से हराया। दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को विमेंस सिंगल्स मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में बनाई बढ़त,दूसरे में कोरियन जोड़ी का कमबैक
बेक और ली की जोड़ी ने मैच के दौरान गलतियां कीं, जिसके चलते ट्रीसा और गायत्री ने बिना किसी परेशानी के पहला गेम 21-9 के बड़े अंतर से जीत लिया। भारतीयों ने साउथ कोरियन खिलाड़ियों को वापसी का मौका दिया, दूसरे गेम में उन्होंने बिना किसी गलती के मैच 14-21 से जीता, और फैसला तीसरे गेम तक पहुंच गया। तीसरे गेम में बराबरी हुई, गायत्री-ट्रीसा ने कमबैक किया
1-1 से मुकाबला बराबरी पर होने से फैसला तीसरे गेम से आया। यह निर्णायक तीसरा गेम रोमांचक रहा। मुकाबले की शुरुआत में दोनों देशों के शटलर्स ने कुछ पावरफुल स्मैश लगाए। एक समय पर मुकाबला 8-8 पॉइंटस से बराबरी पर आ गया। भारतीय जोड़ी ने आक्रामकता के साथ खेलना जारी रखा और लगातार छह पॉइंट्स हासिल करते हुए स्कोर 16-9 कर दिया और एक यादगार जीत दर्ज की। सिंधु और प्रणय हारे
मेंस सिंगल्स में,भारत के एचएस प्रणय, 11वीं वरियता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 45 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-14, 15-21 से हार गए। यह भारतीय खिलाड़ी की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में चौथी हार थी। वहीं, दूसरी तरफ दो बार की ओलिंपिक चैंपियन पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मैच में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारकर बाहर हो गईं। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव आए, भारत की इस दिग्गज शटलर ने पहला गेम जीता, लेकिन बाद में 21-11, 11-21, 20-22 से मैच हार गईं। यह सिंधु की स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों लगातार छठी हार थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments