Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousगुकेश-लिरेन के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी करेगा भारत:AICF ने विड किया,...

गुकेश-लिरेन के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी करेगा भारत:AICF ने विड किया, FIDE के CEO ने कहा- हमें भारत से विड मिली है

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी कर सकता है। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने नवंबर-दिसंबर महीने में होने वाले इस मुकाबले को होस्ट करने के लिए विड किया है। यह विड तमिलनाडु सरकार की ओर से समिट की गई है। FIDE के CEO एमिल सितोवस्की ने PTI से कहा- हमें भारत की ओर से विड मिली है। भारत के अलावा अब तक किसी और देश ने विड नहीं किया है। विडिंग की आखिरी डेट 31 मई है। यदि FIDE को अगले 2 दिनों में किसी देश से विड प्राप्त नहीं होती है, तो भारत की दावेदारी तय हो जाएगी। सितोवस्की ने कहा- ‘अभी तक किसी अन्य देश ने बोली नहीं लगाई है, लेकिन समय सीमा इस हफ्ते के अंत तक है। उसके बाद अगले सप्ताह FIDE परिषद की बैठक होगी। इसके बाद तय प्रक्रिया का पालन किया करते हुए हम मेजबानी के अधिकार के बारे में फैसला करेंगे। अगर AICF बोली जीतता है, तो उसे करीब 71 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।’ गुकेश ने पिछले महीने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीता था
17 साल के गुकेश ने पिछले महीने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता था। वे ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। गुकेश से पहले रूसी खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने 1984 में सबसे कम उम्र 22 साल में यह टूर्नामेंट जीता था। गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय
गुकेश यह टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 1995 में पहली बार कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता था। तब उनकी उम्र 26 साल थी। गुकेश ने जीत के बाद कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है। मैंने अपने सहयोगी ग्रिगोरी गैजेव्स्की के साथ के साथ मिलकर काफी तैयारी की थी। इससे मदद मिली।’ एशियन गेम्स में सिल्वर जीतने वाले टीम के सदस्य
गुकेश ने पिछले साल चीन के हांग्जो एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। 2015 में गुकेश एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-9 का खिताब जीतने के साथ कैंडिडेट मास्टर बने थे। गुकेश ने अब तक 5 गोल्ड एशियाई यूथ चैंपियनशिप जीती हैं। 2019 में वे भारत के सबसे युवा और वर्ल्ड के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने थे। कौन हैं डी गुकेश
गुकेश डी का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है और वे चेन्नई के रहने वाले हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था। उन्होंने 7 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें शुरू में भास्कर नागैया ने कोचिंग दी थी। नागैया इंटरनेशनल स्तर के चेस खिलाड़ी रहे हैं और चेन्नई में चेस के होम ट्यूटर हैं। इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी। गुकेश के पिता डॉक्टर हैं और मां पेशे से माइक्रोबायोलोजिस्‍ट हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments