Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousगुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम:चेन्नई को 35 रन से हराया; सुदर्शन-शुभमन की...

गुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम:चेन्नई को 35 रन से हराया; सुदर्शन-शुभमन की सेंचुरी, गिल ने IPL का 100वां शतक लगाया

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इसी के साथ टाइटंस ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत से टीम 10 अंक के साथ 8वें नंबर पर है, वहीं, चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं। चेन्नई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 55 बॉल पर 104 रन बनाए। प्लेयर्स परफॉमेंस : गिल-सुदर्शन के शतक; मोहित शर्मा को 3 विकेट
GT के कप्तान शुभमन गिल (104 रन) ने IPL इतिहास का 100वां शतक जमाया। गिल के बाद साई सुदर्शन (103 रन) ने भी करियर की पहली सेंचुरी पूरी की। दोनों ने 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। CSK से डेरिल मिचेल ने 63 रन, मोईन अली ने 56 रन, एमएस धोनी ने 26 और शिवम दुबे 21 रन बनाए। मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए। GT के मैच विनर्स CSK के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चेन्नई की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… गुजरात की शानदार शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 58/0
कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 58 रन बना लिए थे। गिल-सुदर्शन की ओपनिंग साझेदारी
गिल और साई सुदर्शन ने 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह गुजरात की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही। दोनों ने सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। रन चेज : चेन्नई की खराब शुरुआत
232 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले में 3 विकेट पर 43 रन बना सकी। डेरिल-मोइन ने संभाला, शतकीय साझेदारी
10 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और मोइन अली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे। गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर : संदीप वॉरियर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments