Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousगैरेथ डेलेनी ने एक हाथ से कैच पकड़ा:लोर्कन टकर और बालबर्नी टकराने...

गैरेथ डेलेनी ने एक हाथ से कैच पकड़ा:लोर्कन टकर और बालबर्नी टकराने से बचे, साद जफर ने ड्रीम डिलीवरी डाली; मोमेंट्स

पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही कनाडा ने आयरलैंड पर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की है। टीम ने आयरिश टीम को 12 रन से हराया। यह टीम की इस टूर्नामेंट में ओवरऑल पहली जीत भी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट 125 रन ही बना सकी। कनाडा की ओर से निकोलस किरटन और श्रेयस मोव्वा ने 5वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। टीम ने एक समय 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। निकोलस ने 49 और श्रेयस ने 37 रन का योगदान दिया। क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। मार्क अडायर, गैरेथ डेलेनी और कर्टिस कैम्फर को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। नवनीत धालीवाल को पारी के दूसरे ओवर में जीवनदान मिला। गैरेथ डेलेनी ने शानदार कैच पकड़ा। जानिए CAN Vs IRE मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. नवनीत धालीवाल को जीवनदान मिला कनाडा के पारी के दूसरे ओवर में जोशुआ लिटिल गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने नवनीत को गुड लेंथ की बॉल ऑफ स्टंप के बहार डाली। बॉल स्विंग होते हुए नवनीत के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर लोर्कन टकर के हाथों में चली गई। आयरिश टीम ने अपील किया। अंपायर ने नॉट आउट दिया। आयरलैंड के कप्तान ने DRS नहीं लिया। बाद में अल्ट्राएज में दिखाई दिया की बॉल नवनीत के बैट का बाहरी किनारा लेकर गई थी। 2. गैरेथ डेलेनी का शानदार कैच कनाडाई पारी के 9वें ओवर में गैरेथ डेलेनी ने दिलप्रीत बाजवा को आउट किया। गैरेथ ने शॉट ऑफ लेंथ की बॉल डाली। बाजवा ने उसे सामने की तरफ खेला। गैरेथ ने अपने ही बॉलिंग पर एक हाथ से शानदार कैच लपका। 3. लोर्कन टकर और बालबर्नी टकराने से बचे पारी के 19वें ओवर में मैकार्थी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अच्छी बैटिंग कर रहे निकोलस को शार्ट ऑफ लेंथ की शानदार बॉल डाली। बॉल निकोलस के बैट के ऊपरी भाग पर लगकर कीपर के तरफ गई। फाइन लेग पर खड़े बालबर्नी भी कैच के लिए दौड़े। कीपर लोर्कन टकर और बालबर्नी टकराने से बचे। आखिर में बालबार्नी ने कैच लिया। 4. साद जफर ने ड्रीम डिलीवरी में बोल्ड किया आयरिश पारी के 8वें ओवर में साद जफर ने एक ऐसी बॉल डाली जिसे देखकर सब चौंक गए। साद जफर ने बॉल को हवा दी बॉल पिच में पड़ने के बाद सीधी निकल गई। हैरी टेक्टर टर्न के लिए खेल बैठे और बॉल गिल्लीयों पर जा लगी। 5. आरोन जॉनसन ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा दिलोन हेइलिगर की बॉल पर फाइन लेग पर खड़े जॉनसन ने कैच पकड़ा। पारी के 11वें ओवर में कर्टिस कैम्फर ने शॉट खेला गेंद फाइन लेग पर गई। फाइन लेग पर खड़े जॉनसन ने 20 से 30 मीटर दौड़ते हुए शानदार साथ पकड़ा। 6. निकोलस का शानदार रन आउट आयरिश पारी के 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कैम्फर ने कट शॉट खेला। बॉल डीप पॉइंट पर खड़े निकोलस के हाथ पर गई। कैम्फर तैयार नहीं थे लेकिन टकर दूसरा रन लेना चाहते थे। इसी बीच निकोलस ने शानदार फ्लैट थ्रो किया। कप्तान साद बिन जफर ने बॉल पकड़कर स्टंप उखाड दिए। टकर 10 रन पर रन आउट हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments