Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousचैंपियंस ट्रॉफी 2025...भारत सभी मैच लाहौर में खेल सकता है:टीम की सिक्योरिटी...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025…भारत सभी मैच लाहौर में खेल सकता है:टीम की सिक्योरिटी के कारण सुझाव, तीन वेन्यू पर हो सकता है टूर्नामेंट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में करवाने की योजना तैयार कर रहा है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो के मुताबिक PCB चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच तीन शहरों (कराची, लाहौर और रावलपिंडी) में करा सकता है। इसमें से भारत के सभी मैच लाहौर में हो सकते हैं, ताकि टीम की सिक्योरिटी का मैनेजमेंट सही तरीके से हो सके। इसका एक और कारण यह है कि लाहौर भारत के वाघा बॉर्डर से नजदीक है। PCB के सूत्रों के मुताबिक ICC महाप्रबंधक वसीम खान ने भी हाल ही में लाहौर का दौरा किया था, जहां उन्होंने PCB के अधिकारियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के इंतजामों को लेकर चर्चा की थी और यह सुझाव दिया था कि भारतीय टीम को कम ट्रैवल कराया जाए। 1996 के बाद टीम को पहली बार मिली मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट के आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गई है। अगले ग्राफिक्स में देखिए कि 2024 से 2031 तक कौन सा ICC टूर्नामेंट किस देश में होने वाला है। हम लगातार ICC के संपर्क में बने हुए- नकवी
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का शेड्यूल भेज दिया है। ICC की सिक्योरिटी टीम आई थी और हमारी बहुत अच्छी मीटिंग हुई। हम लगातार ICC के संपर्क में बने हुए हैं। हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम अच्छा टूर्नामेंट होस्ट करें। टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर संशय
पिछले महीने एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि (ICC) इसे एशिया कप की तरह ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर करा सकता है। ICC के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने PTI से कहा था, ‘यदि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहती तो, ICC वहां के बोर्ड पर दबाव नहीं बना सकती है। उसे विकल्प तलाशना होगा। भारत के कहने पर एशिया कप के मैच श्रीलंका में हुए थे
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी
पिछला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था। इसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान चैंपियन बना था। टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी नहीं आया है। माना जा रहा है, ICC के वेन्यू के निरीक्षण करने के बाद फाइनल शेड्यूल आ सका है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके दो हफ्ते तक चलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments